UIDAI तथा आधार क्या हैं?

UIDAI तथा आधार क्या हैं? (What is UIDAI and Aadhar)

Unique Identification Authority of India (UIDAI) नई दिल्ली में एक सरकारी एजेंसी है जो Aadhaar unique identification numbers (UIDs) और कार्ड के लिए जारी करने वाले प्राधिकरण के रूप में कार्य करती है। सरकार द्वारा आधार कार्ड जारी करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास, पहचान और स्थापना के लिए एजेंसी को अनिवार्य किया गया है।

UIDAI को 2009 में स्थापित किया गया था जो भारत के योजना आयोग के हिस्से के रूप में कार्य करता है। एजेंसी, राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाओं और विभागों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी संस्थाओं से बनी कई रजिस्ट्रार एजेंसियों की मदद से कार्ड जारी करती है।

UIDAI भारत के रजिस्ट्रार जनरल के परामर्श से काम करता है, जो भारत में जनगणना के आंकड़ों के लिए जिम्मेदार है। एजेंसी का नेतृत्व इंफोसिस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और सह-संस्थापक, नंदन नीलेकणी के पास है, जिनके पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा है।

UIDAI की स्थापना भारत के सभी निवासियों को “आधार” नाम से एक विशिष्ट पहचान संख्या (UID) प्रदान करने के लिए की गई थी ताकि इसके द्वारा फर्जी पहचान समाप्त की जा सके और उसे आसानी से किफायती लागत में सत्यापित तथा प्रमाणित किया जा सके| आधार अधिनियम 2016 के तहत UIDAI आधार नामांकन और प्रमाणीकरण, आधार लाइफ साइकिल के मैनेजमेंट और संचालन, सभी व्यक्तियों को आधार नंबर जारी करने और प्रमाणीकरण करने के लिए नीति, प्रक्रिया और प्रणाली विकसित करने के लिए और नागरिकों की पहचान, जानकारी तथा प्रमाणीकरण रिकॉर्ड की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है|

 

आधार प्रत्येक भारतीय नागरिक को भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला 12 डिजिट का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर है| आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया जाने वाला डॉक्यूमेंट है, जो प्रत्येक भारतीय नागरिक के विवरण (बायोमेट्रिक तथा डेमोग्राफिक डाटा सहित) को रिकॉर्ड तथा प्रमाणित करता है| सबसे पहला UID नंबर महाराष्ट्र के निवासी नंदुरबार को 29 सितंबर 2010 को जारी किया गया था| प्राधिकरण द्वारा अब तक 120 करोड़ से अधिक भारतीय नागरिकों को आधार नंबर प्रदान किए जा चुके हैं|

UIDAI द्वारा जारी किया गया आधार नंबर नागरिक की मूल डेमोग्राफिक तथा बायोमेट्रिक सूचना जैसे फोटोग्राफिक, 10 फिंगर प्रिंट तथा दो iris स्कैन से जुड़ा हुआ है तथा नागरिक की यह सभी जानकारी केंद्रीय डेटाबेस में स्टोर होती हैं|


आधार के मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं-

  • आधार के आधार पर सीधे लाभ को ट्रांसफर करना (LPG Subsidy)
  • जन धन योजना का लाभ
  • 10 दिन में पासपोर्ट प्राप्त करना
  • वोटर कार्ड से लिंक
  • मासिक पेंशन हेतु
  • नया बैंक अकाउंट खोलने हेतु
  • सरकारी सरवर पर सभी व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स स्टोर करने हेतु डिजिटल लॉकर की व्यवस्था
  • स्टॉक मार्केट में निवेश करने हेतु एड्रेस तथा पहचान पत्र की तरह प्रयोग करना
  • आईआरसीटीसी वेबसाइट से अपने आधार कार्ड को जोड़कर आप 1 महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं|

error: Content is protected !!