What is Video Conferencing

वीडियो कांफ्रेंसिंग
(video conferencing)

Image result for video conferencing

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा दो या दो से अधिक व्यक्ति विश्व के किसी भी भाग में बैठकर audio-video रूप में आपस में Interaction कर सकते है,अर्थात आसानी से एक दूसरे से बातचीत कर सकते है।वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कम्युनिकेशन की एक आधुनिक एवं नई टेक्नोलोजी है।इसमें कई दूर सम्प्रेषण(Remote communication) तकनीकियों का उपयोग किया जाता है।वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग अन्य दूर सम्प्रेषण विधियों से अलग है क्योंकि जहाँ दूर सम्प्रेषण तकनीको में केवल ध्वनि को ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर संचारित किया जाता है वही वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से आवाज के साथ चित्र भी दिखाई देते है।वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में ऐसा लगता है कि जैसे दो व्यक्ति आमने सामने बैठकर ही बाते कर रहे है।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के लाभ

(Advantages of Video conferencing)

  1. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के मुख्य लाभ निम्न है।
    Teleseminars- टेली सेमिनारों का आयोजन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा आसानी से किया जा सकता है।इनमें छात्र एवं विशेषज्ञ अपने घर या कार्य स्थल पर रहते हुए ही इन सेमिनार में भाग ले सकते है ।
  2. Teacher’s Conference- इस तकनीक से विश्व के किसी भी स्थान से अध्यापको के मध्य सम्प्रेषण,संगोष्ठी और चर्चाओं का आयोजन किया जा सकता है।
    दूरस्थ छात्रों से संपर्क- वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित छात्र आपस में तथा अध्यापकों से भी आसानी से सम्प्रेषण कर सकते है।अन्य देशों में भी संपर्क कर सकते है।छात्र अपनी बनाई हुई कलाकृतियों ,शिक्षण नमूनों आदि को दूसरे छात्रों को दिखा सकते है।
  3. E-Learning- वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का प्रयोग ई लर्निंग में भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है।वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा ई -लर्निंग के छात्र आपस में सम्प्रेषण भी कर सकते है।तथा शिक्षकों व विशेषज्ञ से वार्तालाप भी कर सकते है।
  4. Help From Experts- सीखने की प्रक्रिया के दौरान छात्रों को अलग-अलग समस्याओ का सामना करना पड़ता है।ऐसी अवस्था में वे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा विशेषज्ञ से संपर्क बना सकते है।
  5. Guest Lectures-वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा दूसरे संस्थानों से अच्छे अतिथि शिक्षको का का व्यख्यान छात्रों के समक्ष प्रस्तुत करवाया जाता है।
  6. Study during Vacations-शैक्षिक सत्र के दौरान छात्र गर्मियों एवं सर्दियों की छुट्टियों में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से अपने अध्यापको से सम्पर्क रख सकते है तथा अपनी स्टडी जारी रख सकते है।
  7. E- Tutor- ई ट्यूटर एक नवीन प्रक्रिया है । ई ट्यूटर से अभिप्राय वे अध्यापक है जो इन्टरनेट का प्रयोग करके छात्रों को कुशलतापूर्वक शिक्षा देते है। ई ट्यूटर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से घर बैठे ही छात्रों की शिक्षा सम्बन्धी समस्याओ को सुलझा देते है।
  8. Helpful in Research-वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी तकनीक है। इस तकनीक से वे एक स्थान पर बैठे हुए ही आसानी से विद्ववानों एवं अध्यापकों से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।इससे टाइम की भी बचत होती है।
  9. Directing and consulting-छात्र अपनी परीक्षाओ से सम्बन्धी मुश्किलो को अध्यापको से सुलझा सकते है तथा उचित निर्देशन एवं परामर्श प्राप्त कर सकते है।

 

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दोष

(Demerits of Video conferencing)

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के उपर्युक्त कई लाभ है लेकिन फिर भी इस तकनीक के कुछ दोष है जो निम्न है-

  1. Costly technique-वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एक महंगी विधि है इसमें महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का होना आवश्यक होता है।अतः धन की समस्या इस तकनीक के मार्ग में बहुत बड़ी बाधा है।
  2. Complex process-वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एक जटिल प्रक्रिया है इसके प्रयोग के लिए कुछ तकनीकी ज्ञान का होना जरुरी है।भारत में तकनीकी ज्ञान रखने वाले अध्यापको की संख्या कम है।इस प्रकार ये प्रक्रिया जटिल लगती है।
  3. Use of Internet-वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के लिए इंटरनेट होना आवश्यक है इन्टरनेट कनेक्शन के बिना यह प्रक्रिया असंभव है।
  4. Proper training requirement-वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग को लागू करने के लिए उचित प्रशिक्षण की भी आवश्यकता होती है।

error: Content is protected !!