File compression with Zip and Rar

ज़िप फाइल (Zip file) क्या हैं?

जब हम इन्टरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो वह Compress Format में होती हैं जिसका Extension .zip और .rar होता हैं ये दोनों ही फॉर्मेट फाइल को कॉम्प्रेस अर्थात फाइल की साइज़ को कम करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं फाइल और डाटा को कॉम्प्रेस करने से हमारे कंप्यूटर की स्टोरेज मेमोरी की बचत होती हैं इन फाइल का डाटा कभी भी Corrupt नहीं होता और वायरस से भी सुरक्षित रहता हैं इसलिए ज्यादातर लोग कंप्यूटर में डाटा या फाइल को Compress कर Save करके रखते हैं|

Zip file को 1989 में Phil Katz द्वारा बनाया गया था। zip file को archive फाइल भी कहा जाता हैं| यह एक स्पेशल फोल्डर होता है जिसके अन्दर Basic file को अरेंज करके रखा जाता है। ZIP फाइल में एक या उससे अधिक फाइल को कंप्रेस करके रखा जा सकता है इस folder के अन्दर आप जितनी चाहे उतनी compressed file रख सकतें हैं| इस तरह आप कंप्यूटर या लैपटॉप में zip file बनाकर रख सकतें हैं|

सबसे मुख्य बात यह हैं की बहुत सारी file को zip file में डालकर save रख सकतें हैं| ताकि एक बार में कहीं पर भी ईमेल पर भेजा जा सकें| अगर आप चाहे तो फाइल में पासवर्ड भी लगा सकतें हैं क्योकिं इससे आपकी file सुरक्षित रहती हैं|

Zip file कैसे बनाये –

1. आप सबसे पहले उस फोल्डर को सिलेक्ट करे जिसकी Zip file बनाना हैं |

2. इसके बाद उस फोल्डर को सिलेक्ट करके right click करें |

3. फिर send Option पर क्लिक करें |


4. यहाँ आपको compressed (zipped) folder option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |

आपने जो फोल्डर सिलेक्ट किया था वह zip file बन गया हैं इस तरह से आप zip file बनाकर save कर सकतें हैं |

File को unzip कैसे करें |

zip file को unzip करना बहुत असान हैं |

1. फाइल को unzip करने के लिए फाइल पर right click करें |

2. Extract all पर क्लिक करें |


इस तरह से किसी भी zip file को unzip कर सकतें हैं |

.Zip और .rar फाइल में अंतर

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि जिप फाइल और Rar फाइल एक जैसी ही होती है लेकिन ऐसा नहीं है। दोनों ही अलग अलग फाइल फॉर्मेट हैं जिप फाइल एक कंप्रेस फाइल होती है जिसका इस्तेमाल कॉमन फाइलों को रखने के लिए किया जाता है। जबकि Winrar और ज़िप फाइल को बनाने या उसको ठीक करने के लिए इस्तेमाल होता है और यह एक सॉफ्टवेयर का नाम है। ज्यादातर हम इसके फ्री ट्रायल वर्जन का इस्तेमाल करते हैं। Zip और Rar वास्तव में एक ही प्रकार की फ़ाइल बनाने के दो अलग-अलग तरीके हैं। किसी फाइल को कंप्रेस करने के लिए रार फाइल कमप्रेसर Software का इस्तेमाल थोड़ा सा धीमा होता है। लेकिन यह उससे ज्यादा पावरफुल होता है। इसमें आप के फाइल ज्यादा सुरक्षित रहती है। इसी वजह से इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

.Zip और .rar फाइल से फायदे क्या हैं?

1. किसी भी फाइल को zip करने से पर उस फाइल का आकार कम हो जाता हैं फाइल का आकार कम होने से हम उसे आसानी से Mail , send और receive कर सकते हैं|

2. यदि आप एक से ज्यादा फाइल भेजना चाहते हैं तो आपको एक एक फाइल को बार बार अपलोड करने की आवश्यकता नहीं हैं आप Zip फाइल बनाकर एक साथ अपलोड कर send कर सकते हैं|

3. यह फाइल फॉर्मेट कभी भी Corrupt नहीं होती हैं क्योकि यह फोल्डर में बनी होती हैं इसे खोलने के लिए WINRAR सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती हैं|

4. यह फाइल virus Protect होती हैं|

5. यदि आपकी कोई पर्सनल फाइल हैं तो आप उसे पासवर्ड से सुरक्षित करके रख सकते हैं|


error: Content is protected !!