इंटरफ़ेस (Interface) Part 1

CPCT Question in hindi

1.दो डिवाइस को आपस में किसकी मदद से जोड़ते है

(a) केबल

(b) डाटा केबल

(c) कंट्रोल केबल

(d) इंटरफेस

Correct Answer : इंटरफेस


  1. इनपुट / आउटपुट मोड्यूल क्या है

(a) यह प्रोसेसर और इनपुट /आउटपुट डिवाइस के बीच मध्यस्थ है

(b) यह प्रोसेसर निर्देशक है

(c) यह इनपुट डिवाइस को निर्देश देता है

(d) यह आउटपुट डिवाइस को आदेश देता है


Correct Answer : यह प्रोसेसर और इनपुट /आउटपुट डिवाइस के बीच मध्यस्थ है

  1. इनपुट / आउटपुट मोड्यूल क्या करता है

(a) मेन मेमोरी और एक्सटर्नल डिवाइस के बीच डाटा की अदला बदली को नियंत्रित करता है

(b) प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी के बीच सामंजस्य बिठाता है

(c) इंटरनल डिवाइस और एक्सटरनल डिवाइस के बीच समन्वय रखता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : मेन मेमोरी और एक्सटर्नल डिवाइस के बीच डाटा की अदला बदली को नियंत्रित करता है

  1. सी.पी.यू. के निर्देशानुसार इनपुट / आउटपुट डिवाइस के साथ इंटरएक्ट करनें वाले इनपुट / आउटपुट मोड्यूल को क्या कहते है

(a) इंपैक्ट प्रिटर

(b) कट्रोल यूनिट

(c) डिवाइस कंट्रोलर

(d) इंटरएक्शन

Correct Answer : डिवाइस कंट्रोलर

  1. डिवाइस कंट्रोलर का प्रयोग सबसे ज्यादा किस कंम्यूटर मे किया जाता हैं

(a) मेनफ्रेम कंम्यूटर

(b) माइक्रो कंम्यूटर

(c) मिनि कंम्यूटर

(d) सुपर कंम्यूटर

Correct Answer : माइक्रो कंम्यूटर

 

  1. सी.पी.यू. और इनपुट / आउटपुट डिवाइस के बीच रफ़्तार के अंदर को बराबर करने के लिए डिवाइस में कौन सी सुविधा होनी चाहिए

(a) बफर

(b) प्रोसेंसिग

(c) नियंत्रण

(d) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : बफर

  1. प्रिंटर को कम्यूटर से जोडनें के लिए आमतौर पर किस इंटरफेस का प्रयोग होता है

(a) छोटा इंटरप्रेस

(b) बड़ा केबल

(c) पैरेलल इंटरप्रेस

(d) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : पैरेलल इंटरप्रेस

  1. सामान्य पैरेलल इंटरफेस को क्या कहते है

(a) सेंटोनिक्स

(b) इलेक्टानिक्स

(c) इकोनामिक्स

(d) साइबर नेटिक्स

Correct Answer : सेंटोनिक्स

  1. पैरेलल इंटरफेस में एक साथ कितने बिट भेजे जा सकते है

(a) 4 बिट

(b) 1 बिट

(c) 8 बिट

(d) अनेक बिट

Correct Answer : अनेक बिट

  1. सीरियल इंटरफेस में एक साथ कितने बिट भेजा जा सकते है

(a) 1 बिट

(b) 2 बिट

(c) 4 बिट

(d) असंख्य बिट

Correct Answer : 1 बिट

  1. पेरिफेरल डिवाइस और इनपुट आउटपुट डिवाइस के बीच के इंटरफेस को क्या कहते है

(a) इंटरनल इंटरफेस

(b) एक्सटर्नल इंटरफेस

(c) इनपुट इंटरफेस

(d) आउटपुट इंटरफेस

Correct Answer : एक्सटर्नल इंटरफेस

  1. सीरियल इंटरफेस का उपयोग किस प्रिंटर में किया जाता है

(a) लाइन प्रिंटर

(b) सीरियल प्रिंटर

(c) डॉट प्रिंटर

(d) लेसर प्रिंटर

Correct Answer : सीरियल प्रिंटर

  1. टेप्स एंव डिस्क जैसे हाई स्पीड वाले पेरिफेरल्स में किस इंटरफेस का उपयोग होता है

(a) सीरियल इंटरफेस

(b) पैरेलल इंटरफेस

(c) इंटरनल इंटरफेस

(d) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : पैरेलल इंटरफेस


error: Content is protected !!