Adobe Photoshop Video Tutorials in Hindi
Adobe Photoshop Tutorials in Hindi
अगर आप घर बैठे Adobe Photoshop सीखना चाहते हैं तो आप हमारी विडियो देख सकते हैं, इन विडिओ के जरिये आप फोटोशॉप चलाना आसानी से सीख जायेंगे| कृपया सभी विडियो को एक एक करके पूरा देखें और साथ में फोटोशॉप पर काम भी करते जाएँ| ध्यान रहे इन सभी विडियो के लिए आप किसी भी version का प्रयोग कर सकते हैं क्यूंकि हमने जो विडियो बनायें हैं वो सभी फोटोशॉप के संस्करण के लिए उपयुक्त हैं|
Visual Basic .Net Video Tutorials in Hindi
Visual Basic. Net Tutorials in Hindi
प्रोग्रामिंग हमेशा से ही सभी के लिए कठिन विषय लगता है पर अगर आप हमारे द्वारा बनाये गए विडियो देख लेंगे तो आपको फिर प्रोग्रामिंग कठिन नहीं लगेगी, इन सभी विडियो में विजुअल बेसिक डॉट नेट का किस प्रकार से प्रयोग किया जाता है समझाया गया है, मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बनाये गए विडियो से सीखने में आसानी होगी|
HTML Video Tutorials in Hindi
HTML Basic Tutorials in Hindi
अगर आप वेबसाइट डिज़ाइनर बनना चाहते हैं और सोच रहे हैं की कहाँ से पड़ना शुरू करें तो आप सबसे पहले हमारे HTML के विडियो देख सकते हैं, क्यूंकि किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए HTML का ज्ञान अति आवश्यक है, ये सभी विडियो बनाते समय हमने ध्यान रखा है की हम कम से कम में आसानी से आपको HTML सीखा सकें| हमने बहुत ही आसान भाषा का प्रयोग करते हुए सभी विडियो बनायें हैं|
JavaScript Video Tutorials in Hindi
JavaScript Basics Tutorials in Hindi
वेबसाइट डिजाइनिंग के अंतर्गत HTML सीखने के बाद अगला कदम जावा स्क्रिप्ट सीखना होता है, आपको जानकर हैरानी होगी की पिछले दो वर्षों में जावास्क्रिप्ट फिर से सभी वेब डेवलपर की नंबर 1 पसंद है, जावास्क्रिप्ट पर आधारित कई सारे फ्रेमवर्क इन दिनों मार्केट में छायें हुए हैं, जैसे jQuery, Angular JS, React और ऐसे कई और भी फ्रेमवर्क हैं, पर इन सबके पहले अगर आपको जावास्क्रिप्ट आती है तो आपके लिए इन सभी को सीखना बहुत आसान हो जायेगा, जैसे पहले कहा जाता था की अगर आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में जाना है तो आपको पहले c ये c++ प्रोग्रामिंग सीखनी पड़ेगी वैसे ही अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको जावा स्क्रिप्ट से शुरुवात करनी चाहिए, तो आज ही शुरू करिए जावा स्क्रिप्ट सीखना|