1. MS Office 2013 से सम्बंधित वीडियो –
-
MS Word 2013 Video Tutorial in Hindi
MS Word 2013 Tutorial in Hindi
ऍम एस वर्ड का पहला वर्जन Word 1.0 था, जिसे अक्टूबर 1983 में ज़ीनिक्स (Xenix) और एमएस-डॉस (MS DOS) के लिए जारी किया गया था| Microsoft Word ऍम एस ऑफिस का ही एक प्रोग्राम हैं| जिसको माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया हैं यह प्रोग्राम विश्व में सबसे अधिक प्रयोग किया जाता हैं| Microsoft Word का प्रयोग Letter Writing, Text Formatting, Page Formatting, Resume, Mail Merge आदि कार्यों के लिए किया जाता है इसलिए Microsoft Word को Word Processing के नाम से भी जाना जाता हैं|
इस टुटोरिअल में ऍम एस वर्ड 2013 से सम्बंधित सभी वीडियो दिए गए हैं हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा बनाये गए वीडियो पसंद आयेगे|
-
MS Excel 2013 Video Tutorial in Hindi
MS Excel 2013 Tutorial in hindi
एक्सेल एक ऐसा प्रोग्राम है जो जानकारी को स्टोर, व्यवस्थित और विश्लेषण करने की अनुमति देता है। एक्सेल विभिन्न प्रकार के डेटा के साथ काम करना आसान बनाता है। माइक्रोसॉफ्ट ने 30 सितंबर 1985 को Macintosh के लिए Excel का पहला वर्जन जारी किया था इसके बाद MS Excel के कई वर्जन बाजार में लांच किये गए सभी वर्जन की अपनी अपनी अलग अलग विशेषताये हैं|
इस टुटोरिअल में ऍम एस एक्सेल 2013 से सम्बंधित सभी वीडियो दिए गए हैं हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा बनाये गए वीडियो पसंद आयेगे|
-
MS PowerPoint Video Tutorial in hindi
MS PowerPoint Tutorial in hindi
पॉवर पॉइंट एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम है, जिसे रॉबर्ट गैस्किंस और डेनिस ऑस्टिन द्वारा एक सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है, जिसे फॉर्थमॉट (Forethought), इंक नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने 20 अप्रैल 1987 को केवल मैकिंटोश कंप्यूटरों के लिए जारी किया था। तीन महीने बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने $ 14 मिलियन के लिए PowerPoint का अधिग्रहण कर लिया|
इस टुटोरिअल में ऍम एस पॉवरपॉइंट 2013 से सम्बंधित सभी वीडियो दिए गए हैं हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा बनाये गए वीडियो पसंद आयेगे|
2. Programming से सम्बंधित वीडियो –
-
HTML Video Tutorial in Hindi
HTML Tutorial in Hindi
HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language हैं इन्टरनेट के लिए HTML की खोज Tim Berners Lee (टिम बर्नर्स ली) ने की थी HTML का यूज वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है| इस टुटोरिअल में HTML से सम्बंधित 8 वीडियो दिए गए है यदि आप HTML सीखना चाहते है तो हमारे द्वारा बनाये गए सभी वीडियो को एक एक करके देखे और सीखे|
अगर आप वेबसाइट डिज़ाइनर बनना चाहते हैं और सोच रहे हैं की कहाँ से पड़ना शुरू करें तो आप सबसे पहले हमारे HTML के विडियो देख सकते हैं, क्यूंकि किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए HTML का ज्ञान अति आवश्यक है, ये सभी विडियो बनाते समय हमने ध्यान रखा है की हम कम से कम में आसानी से आपको HTML सीखा सकें| हमने बहुत ही आसान भाषा का प्रयोग करते हुए सभी विडियो बनायें हैं|
-
Visual Basic .Net Video Tutorials in Hindi
Visual Basic. Net Tutorials in Hindi
प्रोग्रामिंग हमेशा से ही सभी के लिए कठिन विषय लगता है पर अगर आप हमारे द्वारा बनाये गए विडियो देख लेंगे तो आपको फिर प्रोग्रामिंग कठिन नहीं लगेगी, इन सभी विडियो में विजुअल बेसिक डॉट नेट का किस प्रकार से प्रयोग किया जाता है समझाया गया है, मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बनाये गए विडियो से सीखने में आसानी होगी|
-
JavaScript Video Tutorials in Hindi
JavaScript Basics Tutorials in Hindi
वेबसाइट डिजाइनिंग के अंतर्गत HTML सीखने के बाद अगला कदम जावा स्क्रिप्ट सीखना होता है, आपको जानकर हैरानी होगी की पिछले दो वर्षों में जावास्क्रिप्ट फिर से सभी वेब डेवलपर की नंबर 1 पसंद है, जावास्क्रिप्ट पर आधारित कई सारे फ्रेमवर्क इन दिनों मार्केट में छायें हुए हैं, जैसे jQuery, Angular JS, React और ऐसे कई और भी फ्रेमवर्क हैं, पर इन सबके पहले अगर आपको जावास्क्रिप्ट आती है तो आपके लिए इन सभी को सीखना बहुत आसान हो जायेगा, जैसे पहले कहा जाता था की अगर आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में जाना है तो आपको पहले c ये c++ प्रोग्रामिंग सीखनी पड़ेगी वैसे ही अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको जावा स्क्रिप्ट से शुरुवात करनी चाहिए, तो आज ही शुरू करिए जावा स्क्रिप्ट सीखना|
-
ASP.NET Video Tutorial in Hindi
ASP.NET Video Tutorial in Hindi
ASP.NET एक ओपन-सोर्स सर्वर-साइड वेब एप्लीकेशन फ्रेमवर्क है, जिसे वेब डेवलपमेंट के लिए डायनामिक वेब पेज क्रिएट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मुख्यतः इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डायनामिक वेब साइट्स, वेब एप्लिकेशन और वेब सर्विस को बनाने के लिए विकसित किया गया था। दो वेब डेवलपमेंट टेक्नोलॉजीज वेब फॉर्म्स और वेब सर्विस को संयुक्त रूप से माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ASP.NET कहा जाता है | ASP.NET का प्रयोग कर डायनामिक और डाटा ड्रिवेन वेब एप्लीकेशन को क्रिएट करना पहले की अपेक्षा बहुत आसान है |
इस टुटोरिअल में ASP.NET से सम्बंधित सभी वीडियो दिए गए हैं हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा बनाये गए वीडियो पसंद आयेगे|
3. Adobe Photoshop Video Tutorials in Hindi
Adobe Photoshop Tutorials in Hindi
अगर आप घर बैठे Adobe Photoshop सीखना चाहते हैं तो आप हमारी विडियो देख सकते हैं, इन विडिओ के जरिये आप फोटोशॉप चलाना आसानी से सीख जायेंगे| कृपया सभी विडियो को एक एक करके पूरा देखें और साथ में फोटोशॉप पर काम भी करते जाएँ| ध्यान रहे इन सभी विडियो के लिए आप किसी भी version का प्रयोग कर सकते हैं क्यूंकि हमने जो विडियो बनायें हैं वो सभी फोटोशॉप के संस्करण के लिए उपयुक्त है
4. Computer Number System Video Tutorial in Hindi
Number System Tutorial in Hindi
Computer एक मशीन है जो सिर्फ बाइनरी लैंग्वेज को समझती है अर्थात कंप्यूटर यूजर की भाषा को नहीं समझता और न ही यूजर कंप्यूटर की भाषा को समझता है ,इसलिए कुछ नंबर सिस्टम है जो कंप्यूटर में प्रयोग किये जाते है | इस टुटोरिअल में नम्बर सिस्टम से सम्बंधित 11 वीडियो दिए गए है यदि आप नम्बर सिस्टम सीखना चाहते है तो हमारे द्वारा बनाये गए सभी वीडियो को एक एक करके देखे और सीखे|
5.. Tally Video Tutorial in Hindi
Tally Tutorial in Hindi
Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (Income/Expenses) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं। आपको इस पेज में हमारे द्वारा बनाये गए Tally से सम्बंधित सभी वीडियो मिल जायेंगे जिसकी सहायता से आप आसानी से Tally सीख पाएंगे| अगर आप नीचे दिए गए सभी विडियो को देखते हैं तो आप Tally को अच्छे से सीख सकते है|