इनपुट/आउटपुट उपकरण (Input/Output Devices) Part 1

CPCT Questions in hindi

1.जिस उपकरण की मदद से कोई भी सूचना या निर्देश कम्प्यूटर मे भेजी जाती है क्या कहलाती है।

(a) इनपुट डिवाइस

(b) आउटपुट डिवाइस

(c) डाटा सेंडर

(d) इंस्ट्रक्टर

 

Correct Answer: इनपुट डिवाइस


 

  1. की बोर्ड एक प्रमुख इनपुट डिवाइस है इसकी मदद से क्या करते है।

(a) समस्त सूचना कम्प्यूटर को भेजते है

(b) कम्प्यूटर का ताला खोलते है

(c) मनपसंद धुन बजाते है

(d) इनमे से कोई नही

 


Correct Answer: समस्त सूचना कम्प्यूटर को भेजते है

 

  1. A से Z तक की की क्या कहलाती है।

(a) अल्फाबेटिकल की

(b) स्पेशल की

(c) फंक्शन की

(d) साइन की

 

Correct Answer: अल्फाबेटिकल की

 

  1. 0 से 1 की की क्या कहलाती है।

(a) अल्फाबेटिकल की

(b) स्पेशल की

(c) फंक्शन की

(d) न्यूमेरिक की

 

Correct Answer: न्यूमेरिक की

 

  1. 1 से F12 तक की की क्या कहलाती है।

(a) अल्फाबेटिकल की

(b) स्पेशल की

(c) फंक्शन की

(d) न्यूमेरिक की

 

Correct Answer: फंक्शन की

 

  1. <, >, ?, !,~, ?, \ आदि किस श्रेणी की के अंतर्गत आती है।

(a) लॉजिकल की

(b) स्पेशल की

(c) फंक्शन की

(d) न्यूमेरिक की

 

Correct Answer: लॉजिकल की

 

  1. +, -, =, #, @ आदि किस की प्रकार की “की(key)” कहलाती है।

(a) लॉजिकल की(key)

(b) स्पेशल की

(c) अर्थमेटिक साइन की

(d) न्यूमेरिक की

 

Correct Answer: अर्थमेटिक साइन की

 

  1. Ctrl, Shift, Alt, Insert, Del, Page up, Page down, Home, End, Num Lock, Scroll Lock, Print Screen आदि की क्या है।

(a) लॉजिकल की (Key)

(b) स्पेशल की

(c) अर्थमेटिक साइन की

(d) न्यूमेरिक की

 

Correct Answer: स्पेशल की

 

  1. की बोर्ड की तरह माउस भी एक इनपुट डिवाइस है। यह क्या करता है।

(a) साफ्टवेयर संचालन मे नियंत्रक का काम करता है।

(b) साफ्टवेयर संचालन मे अवरोधक का काम करता है।

(c) कम्प्यूटर के अंदर छिपे चूहे भगाता है।

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: साफ्टवेयर संचालन मे अवरोधक का काम करता है।

 

  1. माउस को और किस नाम से पुकारते है।

(a) प्वाइंटिंग डिवाइस

(b) कंट्रोल डिवाइस

(c) रैट

(d) माइस

 

Correct Answer: प्वाइंटिंग डिवाइस

 

  1. यदि माउस को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख दे तो कर्सर किस स्थिति मे रहेगा।

(a) पहलेवाली स्थिति मे

(b) दूसरी स्थिति मे

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: पहलेवाली स्थिति मे

 

  1. लाइटपेन भी प्वांइंटिग डिवाइस है। इसका प्रयोग मुख्यतः किस काम मे होता है।

(a) गणना करने मे

(b) लिखने मे

(c) डिजाइनिंग मे

(d) सभी मे

 

Correct Answer: डिजाइनिंग मे

 

  1. लाइटपेन मे एक फोटोसेल लगा होता है, यह किस व्यवस्था पर आधारित है।

(a) ऑप्टिकल

(b) इलेक्ट्रिकल

(c) मेकैनिकल

(d) इलेक्ट्रानिक

 

Correct Answer: ऑप्टिकल

 

  1. लाइटपेन से पैड पर लिखने पर इसे कहाँ देखा जा सकता है।

(a) मॉनिटर पर

(b) सीपीयू पर

(c) प्रिंटर पर

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: मॉनिटर पर

 

  1. टच स्क्रीन भी एक इनपुट डिवाइस है। इसमे की बोर्ड और माउस का काम कौन करता है।

(a) पेन

(b) लोकेटर

(c) स्कैनर

(d) मॉनिटर

 

Correct Answer: मॉनिटर

 

  1. मॉनिटर पर दिख रहे सॉफ्टवेयर के मेन्यु को रन कराने के लिये क्या करना होता है।

(a) स्क्रीन को स्पर्श (टच) करना

(b) बिजली चालू करना

(c) बैटरी चालू करना

(d) कमांड देना

 

Correct Answer: स्क्रीन को स्पर्श (टच) करना

 

  1. डिजिटाइजिंग पैड, “पैड” से बना इनपुट डिवाइस है। इसकी सतह पर एक ग्रिड होता है। ये ग्रिड किसके बने होते है।

(a) तांबे के तारो से

(b) लोहे के तारो से

(c) चाँदी के तारो से

(d) प्लैटिनम के तारो से

 

Correct Answer: तांबे के तारो से

 

  1. जॉयस्टिक्स नामक इनपुट डिवाइस किस चीज पर माउंट होती है, जो सॉकेट के अंदर घूमती है।

(a) स्फेरिकल बॉल

(b) नली पर

(c) क्यूब पर

(d) स्टिक पर

 

Correct Answer: स्फेरिकल बॉल

 

  1. वॉइस रिकोग्निशन तकनीक के अंतर्गत डाटा किस प्रकार लिखते है।

(a) बोलकर

(b) लिखकर

(c) टाइप कर

(d) छापकर

 

Correct Answer: बोलकर

 

  1. वॉइस रिकोग्नाइजर नामक इनपुट डिवाइस कब अविष्कृत हुआ।

(a) 1990 ई.

(b) 1991 ई.

(c) 1992 ई.

(d) 1994 ई.

 

Correct Answer: 1994 ई.


error: Content is protected !!