इनपुट/आउटपुट उपकरण (Input/Output Devices) Part 4

CPCT Questions in hindi

1.HGA कार्ड का रिजोल्यूशन कितना होता है।

(a) 500 X 500 पिक्सेल

(b) 500 X 700 पिक्सेल

(c) 700 X 800 पिक्सेल

(d) 720 X 350 पिक्सेल

 

Correct Answer: 720 X 350 पिक्सेल


 

  1. HGA कार्ड कितनी मेमोरी का प्रयोग करता है।

(a) 8KB

(b) 16 KB

(c) 32KB

(d) 64 KB

 


Correct Answer: 64KB

 

  1. मॉनिटर पर एक इंच मे जितने डॉट मिलकर एक अक्षर का निर्माण करते है वह डॉट इसका क्या कहलाता है।

(a) पिक्सेल

(b) इंटेन्सिटी

(c) रिजोल्यूशन

(d) यूटिलिटी

 

Correct Answer: रिजोल्यूशन

 

  1. EGA किसका संक्षिप्त रूप है।

(a) इन्हांस्ड ग्राफिक्स एडेप्टर

(b) एवर ग्रीन एडेप्टर

(c) एवर ग्रीन एरे

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: इन्हांस्ड ग्राफिक्स एडेप्टर

 

  1. EGA कार्ड क्या है।

(a) रॉम आधारित वीडियो एडेप्टर

(b) रॉम आधारित ऑडियो एडेप्टर

(c) रेडियो एडेप्टर

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: रॉम आधारित वीडियो एडेप्टर

 

  1. EGA कार्ड की क्या विशेषता है।

(a) यह टेक्स्ट मोड को भी सपोर्ट करता है

(b) यह टेक्स्ट मोड को बदल देता है

(c) यह ग्राफिक्स मोड को बदल देता है

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: यह टेक्स्ट मोड को भी सपोर्ट करता है

 

  1. EGA कार्ड 64 रंगो के कितने शेड एक साथ दिखा सकता है।

(a) 8

(b) 16

(c) 32

(d) 64

 

Correct Answer: 16

 

  1. रंगीन EGA कार्ड को कलर मॉनिटर पर प्रयोग करने से कितनी मेमोरी की जरूरत होगी।

(a) 16 KB

(b) 64 KB

(c) 128 KB

(d) 256 KB

 

Correct Answer: 256 KB

 

  1. VGA का पूर्ण रूप क्या है।

(a) वेक्टर ग्राफिक एडेप्टर

(b) वेक्टर ग्राफिक एरे

(c) विजुअल ग्राफिक एरे

(d) वीडियो ग्राफिक एरे

 

Correct Answer: वीडियो ग्राफिक एरे

 

  1. VGA कार्ड उच्च् रिजोल्यूशन कार्ड है। इसका रिजोल्यूशन कितना है।

(a) 120 X 120 पिक्सेल

(b) 240 X 340 पिक्सेल

(c) 360 X 360 पिक्सेल

(d) 640 X 480 पिक्सेल

 

Correct Answer: 640 X 480 पिक्सेल

 

  1. यदि VGA कार्ड मे 1 MB मेमोरी का प्रयोग किया जाए तो यह 16 रंगो के कितने शेड दिखाएगा।

(a) 360

(b) 1024

(c) 720

(d) 1200

 

Correct Answer: 1024

 

  1. VGA कितने बिट का कार्ड है।

(a) 4

(b) 8

(c) 12

(d) 16

Correct Answer: 16

 

 

  1. MCGA का पूर्ण रूप क्या है।

(a) मेन कंट्रोल गेट एडेप्टर

(b) मेन कार्ड गेट एडेप्टर

(c) मेमोरी कंट्रोलर ग्राफिक्स एडेप्टर

(d) मेमोरी कंट्रोलर गेट एरे

 

Correct Answer: मेमोरी कंट्रोलर गेट एरे

 

  1. MCGA कार्ड भी उच्च रिजोल्यूशन कार्ड है। इसका ज्यादातर प्रयोग किस मोड मे होता है।

(a) टेक्स्ट

(b) ग्राफिक्स

(c) ड्रांइग

(d) प्लस

 

Correct Answer: ग्राफिक्स

 

  1. EGA प्लस कार्ड का रिजोल्यूशन कितना होता है।

(a) 100 X 200 पिक्सेल

(b) 200 X 300 पिक्सेल

(c) 800 X 600 पिक्सेल

(d) 300 X 400 पिक्सेल

 

Correct Answer: 800 X 600 पिक्सेल

 

  1. कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएं देखने के लिये जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है उसे क्या कहते है।

(a) मॉनिटर

(b) टेलीविजन

(c) स्क्रीन

(d) परदा

 

Correct Answer: मॉनिटर

 

  1. मॉनिटर दो प्रकार के होते है नाम बताईए

(a) वर्टिकल और हॉरिजेंटल

(b) कलर और मोनोक्रोम

(c) ब्लैक और वाइट

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: कलर और मोनोक्रोम

 

  1. कम्प्यूटर के जरिए भेजी गई सूचनाएं और निर्देश जिस मशीन के द्वारा कागज पर मुद्रित होती है उसे क्या कहते है।

(a) टाइपराटर

(b) टेलीप्रॉम्टर

(c) टाइप फेस

(d) प्रिंटर

 

Correct Answer: प्रिंटर

 

  1. इंपैक्ट प्रिंटर प्रिंटिंग के लिये किसका प्रयोग करते है।

(a) स्याही का

(b) रंग का

(c) स्याही लगे रिबन का

(d) सादी रिबन का

 

Correct Answer: स्याही लगे रिबन का

 

  1. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर प्रिंटिंग के लिये किसका प्रयोग करते है।

(a) स्याही का

(b) स्याहीदार पट्टी का

(c) रासायनिक तापीय या विधुत संकेत का

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: रासायनिक तापीय या विधुत संकेत का


error: Content is protected !!