मॉडेम क्या हैं?
(What is Modem?)
मॉडेम क्या हैं? (What is Modem)
Modem शब्द दों शब्दों Modulator के “MO” और Demodulator के “Dem” से मिलकर बना है, जो इसकी कार्यप्रणाली को दर्शाता है, Modem का प्रयोग कंप्यूटर को Telephone या Cable से डाटा भेजने के लिए किया जाता हैं| यह एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस है जो एनालॉग और डिजिटल डेटा के बीच वास्तविक समय में दो-तरफा नेटवर्क संचार के लिए परिवर्तित होता है। यह कंप्यूटर या राउटर को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ता है।
मॉडेम की कार्यप्रणाली (Modem function)
डिजिटल सिग्नल, एनालॉग फोन लाइन पर ट्रांसमिट नहीं हो सकते हैं इसलिए डिजिटल सिगनल्स को एनालॉग सिगनल्स में परिवर्तित किया जाता है यह क्रिया ‘Modulation’ कहलाती है इसी प्रकार एनालॉग सिगनल्स डिजिटल माध्यम पर ट्रांसमिट नहीं हो सकते हैं इसलिए एनालॉग सिगनल्स को डिजिटल सिगनल्स में परिवर्तित किया जाता है यह क्रिया ‘Demodulation’ कहलाती है Modulation और Demodulation इन दोनों क्रियाओं को करने वाला एक डिवाइस होता है जिसे मॉडेम कहते हैं मॉडेम Modulation तथा Demodulation का संक्षिप्त रूप है| मोडेम की गति को बीपीएस (bps) और केबीपीएस (Kbps) में मापा जाता है ।
जब ट्रांसमिट डाटा सिग्नल कम शक्तिशाली होता है तब भी मॉडेम उपयोगी होता है क्योंकि दूर स्थित स्थानों तक डाटा ट्रांसमिशन के लिए डाटा सिगनल्स की गति मॉडेम द्वारा निर्धारित की जाती है| यह ट्रांसमिशन से पूर्व डाटा सिगनल्स की गति को बढ़ा देता है| आजकल फाइबर ऑप्टिक मॉडेम भी उपलब्ध है जो डिजिटल सिगनल्स को प्रकाशीय सिगनल्स में परिवर्तित कर सकते हैं जिससे फाइबर ऑप्टिक केबल्स में डेटा का ट्रांसमिशन किया जा सकता है AT&T द्वारा लांच किए गए मॉडेम का नाम data sets है| माइक्रो कंप्यूटर के लिए मॉडेम का डाटा ट्रांसफर रेट 300, 1200, 2400, 4800, और 9600 बिट्स प्रति सेकंड होती है बाजार में इससे अधिक गति के मॉडेम भी उपलब्ध है|
मॉडेम की विशेषताएं (Features of Modem)
संचरण गति (Transmission Speed)
मॉडेम कई ट्रांसमिशन स्पीड में उपलब्ध होते हैं जिन्हें बिट्स प्रति सेकंड में मापा जाता है| एक स्टैंडर्ड मॉडेम की गति 9600 bps, 14400 bps, 28000 bps, 33600 bps, तथा 56800 bps होती है|
त्रुटी जांच तथा निवारण (Error detection and Correction)
इन दिनों अधिक मॉडेम उन्नत किस्म के त्रुटी अभिज्ञान प्रोटोकॉल का प्रयोग हार्डवेयर स्तर पर करते हैं| त्रुटी अभिज्ञान एवं निवारण में माइक्रोकॉम नेटवर्किंग प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है| इस प्रोटोकॉल को माइक्रोकॉम ने विकसित किया था इससे शोर युक्त टेलिफोन कनेक्शन से उत्पन्न errors को पहचाना एवं सुधारा जा सकता है| ITU-T ( इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन सेक्टर) अन्य प्रोटोकॉल्स जिनके नाम v से शुरू होते हैं उनके लिए होम होता है उदाहरण- V.34 – 28800 बॉड मॉडेम 14400 बॉड फैक्स के लिए error control standard |
संपीड़न (Compression)
मॉडेम के द्वारा प्राप्त कम ट्रांसमिशन गति के कारण अधिकतर मॉडेम कई प्रकार के डाटा संपूर्ण प्रोटोकॉल का प्रयोग करते हैं इन प्रोटोकोल के प्रयोग से डाटा ट्रांसमिशन लगभग 50% तक बढ़ सकता है
मॉडेम के प्रकार (Types of Modem)
एक्सटर्नल मॉडेम (External Modem)
एक्सटर्नल मॉडेम एक बॉक्स होता है, जो आधुनिक circuitry को कंप्यूटर सिस्टम के बाहर रखता है यह कंप्यूटर सिस्टम से एक सीरियल पोर्ट, यूनिवर्सल सीरियल बस या फायरवायर पोर्ट द्वारा कनेक्टेड होता है और एक टेलीफोन से स्टैंडर्ड टेलीफोन जैक द्वारा कनेक्ट होता है|
इंटरनल मॉडेम (Internal Modem)
इंटरनल मॉडेम एक सर्किट बोर्ड है, जो कंप्यूटर सिस्टम के एक्सपेंशन स्लॉट में लगा होता है इंटरनल मॉडेम से एक लाभ है कि यह डेक्सटॉप पर स्थान नहीं घेरता है| आजकल मॉडेम पर्सनल कंप्यूटर कार्ड्स के रूप में आते हैं इस प्रकार के मॉडेम वायरलेस या मोबाइल फोनों के साथ उपयोग होते हैं तथा वायरस लेस ट्रांसमिशन को उपलब्ध कराते हैं|
फैक्स मॉडेम (Fax Modem)
फैक्स मॉडेम के उपयोग द्वारा आप अपने कंप्यूटर से फैक्स भेज सकते हैं और साथ ही साथ अन्य कंप्यूटर्स से फैक्स प्राप्त भी कर सकते हैं| इसके द्वारा आप अन्य फैक्स मॉडेम या मशीनों से फैक्स की गई सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं इसका एक लाभ यह है कि आप उचित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके फैक्स द्वारा प्राप्त सूचनाओं को फाइल्स में बदल कर एडिट कर सकते हैं|
रिमूवेबल मॉडेम (Removable Modem)
मोडेम पुराने लैपटॉप PCMCIA स्लॉट के साथ प्रयोग किया जाता है और जरूरत के अनुसार इसे जोड़ा या हटाया जा सकता है ।