
अगर आप कंप्यूटर साइंस (Computer Science) के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या आप सॉफ्टवेयर या वेब डेवलपर बनना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आना बहुत ही आवश्यक है|
इसलिए हम आपके लिए लाये हैं एक सुनहरा मौका ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने का, जिसकी शुरुवात हम C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से कर रहे हैं|
What is C Programming Language?
सी लैंग्वेज एक कंप्यूटर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है आसान भाषा में कहे तो ये कंप्यूटर की भाषा है जिसका इस्तेमाल करके कंप्यूटर समझ पाता है की हम उसे क्या निर्देश दे रहे है| इसके इस्तेमाल से आप फर्मवेयर (Firmware) या फिर एप्लीकेशन (Application) या फिर सॉफ्टवेर (Software) बना सकते है|
Syllabus of C Programming
1. Introduction
- The C Language and its Advantages
- The Structure of a C Program
- Writing C Programs
- Using Online Editor
- Debugging a C Program
- Examining and Running a Program
2. Data Types and Variables
- Data Types
- Operands, Operators, and Arithmetic Expressions
3. Input/Output Management
- The Input/Output Concept
- Formatted Input Function
4. Control-Flow Statements
- if else, switch
- for, while, do while loop
- Dry Run
5. Using Array
- Numeric Array
- Single & Multi-dimension Array
- Character Array (Sting)
6. Modular Programming with Functions
- Inbuilt Functions
- User Defined Functions
7. Understanding the concept of Pointer
- Dynamic Memory Allocation
- Function Call by reference
Trainer Profile

नमस्कार!
मेरा नाम आशीष विश्वकर्मा है, मैं पिछले 13 वर्षों से कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेबसाइट डेवलपर हूँ, मैंने अब तक लगभग 2000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को विभिन्न कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग दी है| इसलिए मैं जानता हूँ की बिलकुल शुरुवात से कैसे प्रोग्रामिंग आसान तरीके से सिखाई जा सकती है| जब आप मुझसे ऑनलाइन क्लास पड़ेंगे तो आपको ऐसा अनुभव होगा की मैं आपके सामने बैठ कर आपको पड़ा रहा हूँ| उम्मीद है की कंप्यूटर के क्षेत्र में आपके सपने को साकार करने में हम आपकी कुछ मदद कर पाएंगे|
How class will be conducted?
- आपकी पूरी क्लास लाइव गूगल मीट (Google Meet), जिओ मीट (Jio Meet) या ज़ूम (Zoom) की सहायता से ली जाएगी|
- हर क्लास के बाद जो भी कोड मैंने आपको समझाया होगा वो गूगल क्लास रूम की सहायता से आपको रोज मिल जाया करेगा|
- हर क्लास के बाद आपको होमवर्क दिया जायेगा जिसे अगर आप पूरा करेंगे तो आपको इस कोर्स को समझने में और मदद मिलेगी|
- होमवर्क के माध्यम से मैं आपके कोड की गलतियों को भी समझ पाउँगा जिससे अगले दिन हम उस पर बात करके उसे सही करने की कोशिश करेंगे|
Students Reviews



Course will start in
Frequently Asked Questions
आपकी पूरी क्लास लाइव गूगल मीट (Google Meet), जिओ मीट (Jio Meet) या ज़ूम (Zoom) की सहायता से ली जाएगी|
क्लास में हिंदी और इंग्लिश दोनों का प्रयोग किया जायेगा, कुछ चीज़ें संभव नहीं है की पूरी हिंदी में बताई जायेगा| हम कोशिश करेंगे की आपको सरल भाषा में ज्ञान दिया जाये|
नहीं, क्लास लाइव ही चलेगी, इसकी रिकॉर्डिंग आपको नहीं मिल पायेगी| ऐसा इसलिए जिससे आप क्लास की समय पूरा ध्यान क्लास पर दे पायें|
वागार क्लास ख़त्म होने के बाद कोई doubt होता है तो आप हमारे whatsapp नंबर पर हमें मेसेज भेज सकते हैं, जिसे मैं अगले दिन क्लास शुरू होने के पहले बता दूंगा|
क्लास ख़तम होने के तुरंत बाद हम सारे प्रोग्राम गूगल क्लासरूम में डाल देंगे जहाँ से आप उन्हें देख सकते हैं?
हाँ, आपको हर लाइव क्लास के बाद गूगल क्लास रूम में होमवर्क दिया जायेगा, जिसे आपको तय समय के अन्दर पूरा करना होगा|
अगर आप दिया गया होमवर्क पूरा करते हैं तो आप क्लास में बताई गयी जानकारी की प्रैक्टिस कर पाएंगे और अगर उसमे आपको कुछ doubt होगा तो हम उसे ठीक कर पाएंगे|
क्लास शुरू होने के पहले आपको पूरी फीस जमा करनी होगी|
अगर आपको हमारी क्लास में समझ नहीं आता है तो आप क्लास शुरू होने के 3 दिन के अन्दर आप अपनी फीस वापिस ले सकते हैं, आपको फीस का 90% वापिस कर दिया जायेगा| 3 दिन के बाद कोई भी फीस वापिस नहीं की जाएगी| भले उसके बाद आपने हमारी एक भी क्लास ज्वाइन न की हो|
अगर आप चाहतें हैं की कोर्स ख़त्म होने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिले तो उसके लिए आपको ऑनलाइन परीक्षा देनी पड़ेगी, जिसकी कुल फीस 250 रुपये रहेगी| परीक्षा में पास होने के बाद आपको सर्टिफिकेट कूरियर की सहायता से आपके घर पंहुचा दिया जायेगा|