कंप्यूटर शब्दावली अक्षर I
I/O Port
कम्प्यूटर सिस्टम यूनिट में इनपुट और आउटपुट डिवाइस को लगाने के लिए बना साकेट।
Icon
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में फाइल या प्रोग्राम को दर्शाने वाला चित्र जिसकी सहायता से माउस या किसी अन्य प्वाइंटिंग डिवाइस के सहारे कम्प्यूटर प्रोग्राम को चुना या चालू किय जा सकता हैं।
Impact Printer
ऐसा प्रिंटर जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार कर कागज पर कैरेक्टर को उकेरता हैं।
Information
डाटा को प्रोसेस करने के पश्चात् प्राप्त आउटपुट जिसका प्रयोग किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता हैं।
Inkjet Printer
कागज पर स्याही के छोटी-छोटी बूंदों को जेट द्वारा छिड़क कर प्रिंट करने वाला प्रिंटर।
Input
प्रोसेसिंग के लिए डाटा और अनुदेशों को कम्प्यूटर में डालने के लिए प्रयुक्त विद्युत यांत्रिक युक्ति।
Input Device
डाटा और अनुदेशों को कम्प्यूटर में डालने के लिए प्रयुक्त विद्युत यांत्रिक युक्ति।
Instruction
किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए कम्प्यूटर को दिया गया आदेश।
Integrated Circuit (IC)
सिलिकान का एक पतला चिप जिस पर अनेक इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे ट्रांजिस्टर, प्रतिरोधक (Resistor) तथा संधारित्र (Capacitor) बने रहते हैं। इसमें उनके बीच वाह्य संबंध स्थापित करने की आवश्यकता नहीं पडंती।
In Integrated Services Digital Network (ISDN)
ध्वनी और डाटा स्थानान्तरण के लिए स्थापित डिजिटल टेलीफोन सेवा जिसमें मॉडल की आवश्यकता नहीं रहती हैं।
Intelligent Terminal
स्थानीय प्रोसेसिंग क्षमता से युक्त टर्मिनल। इसमें माइक्रो प्रोसेसर रहता हैं।
Inter Block Gap (IBG)
चुबंकीय टेप पर दो लगातार ब्लॉक के बीच स्थित खाली स्थान।
Inter Record Gap (IRG)
चुबंकीय टेप पर दो लगातार रिकार्ड के बीच स्थित खाली स्थान।
Inter Face
कम्प्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस को सीपीयू या मेमोरी के साथ जोड़ने के लिए प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक सर्किट।
Internal Storage
आंतरिक भंडारण : सीपीयू से सीधी जुड़ी हुई मेमोरी।
Internet
दुनिया भर में फैले छोटे-बड़े कम्प्यूटरों का विशाल नेटवर्क जो टेलीफोन लाइनों के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क स्थापित करते हैं। यह नेटवर्कों को नेटवर्क हैं जो दुनिया के विभिन्न कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ता हैं।
Internet Service Provider (ISP)
इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली संस्था जिसमें एक या अधिक गेटवे कम्प्यूटर रहता है तथा जो अन्य कम्प्यूटरों को गेटवे के सहारे इंटरनेअ से जुड़ने की सेवा प्रदान करता हैं।
Internet Surfing
इंटरनेट पर उपयोगी सूचनाओं को खोजना।
Inter networking
दो या अधिक नेटवर्क को आपस में जोड़ना।
Interpreter
उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करने वाला सॉफ्टवेयर। यह प्रोग्राम को एक-एक लाइन कर परिवर्तित करता हैं।
IP Address (Internet Protocol Address)
इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का 32 बिट का अंकीय पता जो सर्वर और उससे जुड़े प्रत्येक नोड की पहचान बताता हैं।
Intranet
वैन (WAN) या लैन (LAN) का प्रयोग कर संचालित की जाने वाली व्यक्तिगत नेटवर्क।