रनटाइम में टेक्स्टबॉक्स प्रॉपर्टी का बदलाव करना

जब भी हम कोई वेब एप्लीकेशन बनाते हैं तो हम चाहते हैं कि किसी भी कंट्रोल की प्रॉपर्टी को हम डिजाइन टाइम या रनटाइम में बदल सकें| ASP.NET के अंतर्गत हर कंट्रोल की प्रॉपर्टीज को आसानी से रनटाइम पर बदल सकते हैं|

किसी भी वेब एप्लीकेशन के निर्माण के कई विभिन्न चरण होते हैं|

  1. डिजाइनिंग (Designing) – डिजाइन टाइम का मतलब होता है जब हम अपने वेबफॉर्म पर डिजाइनिंग कर रहे हो अर्थात जब हम कंट्रोल को ड्रैग एंड ड्रॉप करके बनाते हैं और उसकी प्रॉपर्टीज को विजुअल मेथड (IDE) के माध्यम से बदलते हैं उसे डिजाइनिंग कहते हैं|
  2. डिबगिंग (Debugging) – asp.net में जब हम अपने वेब एप्लीकेशन को एग्जीक्यूट करने के लिए Ctrl + F5 प्रेस करते हैं और अगर उस वक्त कोई एरर आ जाती है तो ASP.NET हमें किस पेज पर किस लाइन पर एरर (Error) है वह दिखाता है फिर हम उन उन error को solve करते हैं इसे डिबगिंग (Debugging) कहते हैं|
  3. रनटाइम (Runtime) – डिबगिंग (Debugging) हो जाने के बाद हमारा वेब एप्लीकेशन ब्राउज़र पर दिखने लगता है इसी को हम रनटाइम कहते हैं|

ASP.NET के अंतर्गत किसी भी कंट्रोल की प्रॉपर्टी को रन टाइम पर बदलने के लिए हम पहले उस कंट्रोल का नाम लिखते हैं फिर उसके बाद डॉट ऑपरेटर (.) का प्रयोग करके उस प्रॉपर्टी का नाम लिखते हैं जिससे हमें बदलना है, उसके बाद असाइनमेंट ऑपरेटर (=) का प्रयोग करके उसकी वैल्यू को लिख देते हैं |उदाहरण के लिए जैसे अगर हमें रन टाइम पर टेक्स्ट बॉक्स पर कुछ लिखना है तो उसके लिए हम निम्न कमांड का प्रयोग करेंगे|

Textbox.Text = “ComputerHindiNotes.com”

 


error: Content is protected !!