Character Map

कैरेक्टर मेप (Character Map)

कैरेक्टर मेप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम टूल्स में रखी गई एक यूटिलिटी है जिसका उपयोग हम यह देखने के लिए करते है कि विभिन्न अक्षर अलग-अलग फॉण्ट में कैसे दिखाई देगे | कैरेक्टर मेप का सबसे अधिक उपयोग विशेष अक्षरों () को अपने डॉक्यूमेंट में डालने के लिए किया जाता है | अनेक विशेष गणितीय अक्षर जैसे पाई, अंडररूट या अन्य भाषाओ के अक्षर ऐसे होते है जो हमें कीबोर्ड में नहीं मिलते अगर हमें किसी डॉक्यूमेंट में इन अक्षरों की आवश्यकता है तो हम कैरेक्टर मेप से इन्हें अपने डॉक्यूमेंट में ला सकते है |

कैरेक्टर मेप विंडो (Character Map Window)

कैरेक्टर मेप खोलने के लिए हम start button पर क्लिक करते है स्टार्ट में all programs में accessories में system tool sub-menu में हमें character map मिलता है जिस पर क्लिक करने पर कैरेक्टर मेप विंडो खुल जाती है |

Start- all Program – Accessories – System Tool – Character Map

कैरेक्टर मेप में हमें सबसे ऊपर फॉण्ट ड्रॉपडाउन लिस्ट दिखाई देती है जिसमे किसी भी फॉण्ट को चुनने पर हमें उस फॉण्ट में उपलब्ध अक्षर कैरेक्टर मेप में दिखाई देगे |

कैरेक्टर मेप से डॉक्यूमेंट में अक्षर डालना

(Inserting Characters From Character Map to Document)

हम किसी भी character को कैरेक्टर मेप से अपने कंप्यूटर में डाल सकते है इस कार्य के भी अलग अलग तरीके हो सकते है जो निम्नानुसार है –

कॉपी करके :- हम सामान्य रूप से copy-paste कर के किसी भी अक्षर को कैरेक्टर मेप से अपने डॉक्यूमेंट में जा सकते है इसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है –

  1. कैरेक्टर मेप ग्रिड में उस अक्षर में क्लिक करेगे जिसे कॉपी करना है|
  2. select button पर क्लिक करेगे जिससे अक्षर टेक्स्ट बॉक्स में आ जायेगा|
  3. कॉपी बटन पर क्लिक करेगे|
  4. डॉक्यूमेंट में आकर उस जगह में क्लिक करेगे जहा अक्षर डालना है जिससे कर्सर उस स्थान पर आ जायेगा|
  5. Paste पर क्लिक करेगे |
error: Content is protected !!