Computer GK Short Notes Part 13

कंप्यूटर के फटाफट नोट्स भाग – 13

  • Client Server Architecture में सिर्फ सर्वर की क्षमता बढ़ाने से ही नेटवर्क का आकार या क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
  • Distributed Database में डाटा संग्रह प्रतिकृति (Replication) एवं विखंडन (Fragmentation) दोनों तरीके से किया जा सकता है।
  • AI प्रणाली में if……else नियम द्वारा बनायी गई प्रणाली को Rule Base System कहा जाता है।
  • कम्‍प्‍यूटर को मानव के समान सोचने एवं निर्णय लेने की क्षमता कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता विज्ञान द्वारा प्रदान की जाती है।
  • Expert System में Pace इलेक्‍ट्रानिक सर्किट बोर्ड के डिजाइन के लिए बनाया गया है।

 

  • Symbolic and Numeric Processing के लिए Artificial Intelligence तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
  • Alan Turning को Artificial Intelligence का जनक कहा जाता है।
  • AI की Pattern Matching तकनीक जो कम्‍प्‍यूटर को विभिन्‍न आब्‍जेक्‍ट और एवेंट के बीच में संबन्‍धों को समझने की क्षमता प्रदान करती है।
  • Artificial Intelligence की शुरूआत Fifth Generation में हुई थी।
  • जानकारियों परीक्षणों को कार्यान्वित करना Expert System के निर्माण का पांचवा चरण होता है।

 

  • प्रणाली का दस्‍तावेजीकरण करना Expert System के निर्माण का अंतिम चरण होता है।
  • डिस्‍ट्रीब्‍यूटिड सिस्‍टम Autonomous कम्‍प्‍यूटर के संग्रह से मिलके बना होता है।
  • डिस्‍ट्रीब्‍यूटिड सिस्‍टम का उपयोग ATM में किया जाता है।
  • डिस्‍ट्रीब्‍यूटिड सिस्‍टम में Three Tier तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
  • कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता (Artificial Intelligence) में Lisp प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज का प्रयोग होता है।

 

  • स्‍टेट-स्‍पेम का उपयोग जटिल समस्‍या के वेरियेबल और पैरामीटर को प्रदर्शित करने में किया जाता है।
  • अपनी बुद्धिमत्‍ता को कम्‍प्‍यूटर में प्रदर्शित करने को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते है।
  • स्‍टेट-स्‍पेम का उपयोग जटिल समस्‍याओं को डिजाइन करना तथा जटिल समस्‍याओं के वेरियेबल और पैरामीटर प्रदर्शित करना होता है।
  • Depth-First Search मैथैड कम मेमोरी लेता है।
  • Artificial Intelligence का उपयोग रोबोट बनाने में तथा रिलेशन्‍स का पता लगाने में किया जाता है।

 

  • सर्च मै‍थैड में Depth-First Search मैथैड सबसे कम मेमोरी लेता है।
  • A* एल्‍गोरिद्म Breadth-First-Search पर आधारित होता है।
  • डिस्‍ट्रीब्‍यूटिड सिस्‍टम में PC डोमेन के सदस्‍य (मेम्‍बर) होते है।
  • नॉलेज बेस सिस्‍टम का उपयोग जटिल AI समस्‍याओं को हल करने में किया जाता है।
  • एक्‍सपर्ट सिस्‍टम डिसीजन टूल सिस्‍टम होता है।

 

  • Knowledge Base का उपयोग If-Then नियम की स्थिति में होता है।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम फजी लॉजिक प्रचलित प्रोडक्‍ट में उपयोग होता है।
  • AI Expert System एवं Neural Language इन दोनों पर आधारित होता है।
  • BI का पूरा नाम Business Intelligence होता है।
  • वास्‍तविक दुनिया की समस्‍याओं को हल करना AI का मुख्‍य उद्देश्‍य होता है।

 

  • 3gp का full form 3rd generation protocol होता है।
  • BI का उपयोग ऐक्‍शनबल सूचना एवं डाटा का विश्‍लेषण करने में किया जाता है।
  • डिस्‍ट्रीब्‍यूटिड सिस्‍टम में सिक्‍योरिटी का उपयोग अनअधिकृत एक्‍सेस को रोकने के लिए एवं डाटा को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।
  • ऐसे नियम जो किसी खास क्षेत्र में समस्‍याओं को सुलझाने में सहायक होते है उन्‍हें Heuristic Function कहते हैं।
  • मस्तिष्‍क संबंधी सूचन का प्राप्‍त, इन्‍टरप्रेट तथा व्‍यवस्थित करने का तरीका Perception कहलाता है।

 

  • AI के सन्‍दर्भ में Perception ज्ञानेंद्री (सेन्‍सर्स) से प्राप्‍त संबंधित डाटा को अर्थपूर्ण तरीके में रखता हैं।
  • न्‍यूरल लैंग्‍वेज का उपयोग बड़े डाटा के विश्‍लेषण में तथा डाटाबेस इन दोनों लैंग्‍वेज का उपयोग किया जाता है।
  • निर्णय लेने की प्रक्रिया का समर्थन Decision support system कहलाता है।
  • LISP एवं CL का उपयोग LISP सिस्‍टम एवं प्रोलॉग सिस्‍टम दोनों में किया जाता है।
  • अमेरिकन रोबोटिक्‍स का सेन्‍टर SRI को कहा जाता हैं।
error: Content is protected !!