Computer Glossary B

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर B

Backbone

कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क की मुख्‍य लाइन जिससे अन्‍य कम्‍प्‍यूटर जोड़े जाते हैं।

Background Processing

कम्‍प्‍यूटर द्वारा निम्‍न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम का क्रियान्‍वयन जब उच्‍च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम प्रोसेसर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।

Backup

प्रोग्राम, डाटा या हार्डवेयर की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था जिसका प्रयोग मुख्‍य संसाधन के नष्‍ट या खराब हो जाने पर किया जाता हैं। इसके अंतर्गत प्रोग्राम और डाटा की अतिरिक्‍त कापियॉं बनाई जाती हैं।

Bad Sector

भण्‍डारण की युक्ति में खराब स्‍थान जिसे डाटा लिखने या पढ़ने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता।

Band Width

डाटा संचारण में प्रयुक्‍त आवृत्ति (Frequency) की उच्‍चतम और निम्‍नतम सीमा का अंतर। इसे बिट्स प्रति सेकेण्‍ड (BPS) से इंगित करते हैं।

Bar Code

अल्‍फान्‍यूमेरिक डाटा को विभिन्‍न चौड़ाई की उर्ध्‍वाधर पट्टियों से व्‍यक्‍त करना। यह किसी उत्‍पाद के कोड़ (Code) के रूप में प्रयोग की जाती हैं।

Base

किसी संख्‍या पद्धति में अंकों को व्‍यक्‍त करने के लिए उपलब्‍ध कुल चिन्‍हों की संख्‍या।

BASIC – Beginners’ All – Purpose Symbolic Instruction Code

जब कम्‍प्‍यूटर को चालू किया जाता है तो रॉम (ROM) में संग्रहित बायोस (BIOS) साफ्टवेयर कम्‍प्‍यूटर के प्रत्‍येक हार्डवेयर की जांच करता है, आपरेटिंग सिस्‍टम को प्रारंभ करता हैं तथा विभिन्‍न हार्डवेयर युक्तियों के बीच समन्‍वय स्‍थापित करता हैं।

Batch File

डॉस (DOS) आपरेटिंग सिस्‍टम में स्‍वयं संपादित होने वाले प्रोग्रामों की फाइल।

Batch Processing

अनेक प्रोग्रामों का एक समूह बनाकर एक के बाद एक स्‍वत: संपादित करता हैं।

Baud

डाटा संचारण की गति को मापने की इकाई। 1 बॉड = 1 बिट प्रति सेकेण्‍ड।

Bernoulli Disc

डाटा भंडारण का चुम्‍बकीय डिस्‍क जिसे रीड/राइट हेड के साथ प्‍लास्टिक कवर में बंद कर दिया जाता हैं।

Binary

एक संख्‍या पद्धति जिसमें आधार 2 होता है और केवल 0 तथा 1 अंकों का प्रयोग किया जाता हैं।

Binary Digit

इसे संक्षेप में बिट (Bit) कहते हैं। यह कम्‍प्‍यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई हैं। इसमें 0 तथा 1 अंकों का प्रयोग होता हैं।

Bio-metric Device

व्‍यक्ति के भौतिक गुणों (फिंगर प्रिंट, आवाज, हस्‍तरेखाएं) आदि का प्रयोग कर पहचान स्‍थापित करने की पद्धति।

Bitmap

डॉट (Pixels) को ऑन और ऑफ (On & Off) करने के माध्‍यम से दिखाया गया रेखाचित्र।

Blanking

मॉनीटर पर केवल कर्सर के उपस्थित रहने की स्थिति।

Bluetooth

कम आवृत्ति वाली तरंगों का प्रयोग कर मोबाइल के जरिये कम्‍प्‍यूटर को नेटवर्क से जोड़ने की व्‍यवस्‍था।

Boolean Algebra

द्विआधारी संख्‍या पद्धति 0 या 1 (ऑफ या ऑन) पर आधारित बीजगणित। इसका प्रयोग कम्‍प्‍यूटर सर्किट को सरल बनाने में किया जाता हैं।

Booting

कम्‍प्‍यूटर को चालू किये जाने पर द्वितीयक मेमोरी से आपरेटिंग सिस्‍टम का प्राथमिक मेमोरी में लाया जाना ताकि कम्‍प्‍यूटर को प्रयोग के लिए तैयार किया जा सके।

Broad Band

1 मिलियन बिट्स प्रति सेकेण्‍ड (MBPS) या अधिक की गति से डाटा संचरण के लिए स्‍थापित कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क।

Browse

इंटरनेट पर पसंदीदा वेबसाइट को खोजने की प्रक्रिया।

Browser

इंटरनेट पर अपनी पसंद की साइट को खोजकर सूचना प्राप्‍त करने में सहायता करने वाला साफ्टवेयर।

Bridge Ware

विभिन्‍न प्रकार के कम्‍प्‍यूटरों के मध्‍य सामंजस्‍य स्‍थापित करने वाला सॉफ्टवेयर।

Bubble Memory

चुम्‍बकीय माध्‍यम में डाटा स्‍टोर करने की पद्धति।

Buffer

कम्‍प्‍यूटर के विभिन्‍न उपकरणों के बीच डाटा स्‍थानान्‍तरण की गति में अंतर को कम करने के लिए बनाई गई भंडारण युक्ति। इसमें डाटा को अस्‍थायी तौर पर रखा जाता हैं।

Bug

कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम में आने वाली त्रुटि।

Burning

रॉम (Read Only Memory) में डाटा लिखने की प्रक्रिया।

Bus

डाटा या इलेक्‍ट्रानिक सिग्‍नल के एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाने का मार्ग। यह विभिन्‍न उपकरणों को एक साथ जोड़ता हैं।

Byte

8 बिटों का समूह जो एक अक्षर को निरूपित करता हैं।

 

error: Content is protected !!