Computer Glossary H

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर H

Hacker

नेटवर्क से जुड़कर अपने स्‍वार्थों के लिए अन्‍य कम्‍प्‍यूटरों का गलत इस्‍तेमाल करने वाला व्‍यक्ति।

Half Duplex

संचारण की विधि जिसमें डाटा को दोंनों दिशाओं में संचारित किया जा सकता है, पर एक बार में किसी एक ही दिशा में डाटा का संचारण संभव हैं।

Handshake

दो या अधिक कम्‍प्‍यूटरों का किसी नेटवर्क में समान प्रोटोकॉल का पालन कर आपस में जुड़ना। हार्डवेयर हैंडशेक यह इंगित करता है कि वह युक्ति डाटा भेजने या प्राप्‍त करने के लिए तैयार हैं।

Hang

कम्‍प्‍यूटर द्वारा निर्देशों का पालन न करने की स्थिति।

Hard Copy

कम्‍प्‍यूटर द्वारा प्रस्‍तुत स्‍थायी आउटपुट जिसे कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग के बिना भी बाद में उपयोग किया जा सकता हैं। जैसे- पेपर पर प्रिंट किया गया आउटपुट।

Hard Disk

धातु (अल्‍युमिनियम) का बना कठोर डिस्‍क, जिस पर चुम्‍बकीय पदार्थ की परत चढ़ी रहती हैं। इसका उपयोग डाटा भंडारण में किया जाता हैं।

Hardware

कम्‍प्‍यूटर का भौतिक भाग जिसे हम छू कर महसूस कर सकते हैं।

Header

किसी पेज की सबसे ऊपर की पंक्ति में स्‍वत: लिखा जाने वाला टेक्‍स्‍ट।

Hertz

इसे संक्षेप में Hz कहते हैं। यह एक घूर्णन प्रति सेकेण्‍ड को व्‍यक्‍त करता हैं।

Hexadecimal Number System

एक संख्‍या पद्धति जिसमें कुल 16 मूल संख्‍याओं का प्रयोग होता हैं। (0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, A, B, C, D, E, तथा F) अत: इसका आधार 16 होता हैं।

Hibernation

कम्‍प्‍यूटर की स्थिति जिसमें वह सभी चालू प्रोग्राम को हार्ड डिस्‍क में संचित कर बंद होता हैं। कम्‍प्‍यूटर पुन: चालू करने पर सभी प्रोग्राम उसी अव‍स्‍था में खुले दिखाई देते हैं।

High Level Language

कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम की एक भाषा जो अंग्रेजी भाषा के काफी करीब हैं। यह भाषा सभी प्रकार के कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त की जा सकती हैं।

Home Page

प्रत्‍येक वेबसाइट का प्रथम पृष्‍ठ जो उसके अंदर स्थित सूचनाओं की सूची प्रदान करता हैं।

Host

इंटरनेट सेवा या अन्‍य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयुक्‍त कम्‍प्‍यूटर।

Hot list

यूआरएल एड्रेस (URL address) की सूची जिसे किसी उपयोगकर्ता द्वारा अक्‍सर प्रयोग किया जाता हैं।

Hybrid Computer

डिजिटल व एनालॉग कम्‍प्‍यूटर का मिश्रित रूप।

Hybrid Network

दो या अधिक प्रकार के नेटवर्क टोपोलॉजी से मिलकर बना नेटवर्क।

Hydra Printer

वह युक्ति जो प्रिंट तथा स्‍कैन, फैक्‍स या फोटोस्‍टेट में से किसी एक या अधिक या सभी कार्यों को करता हैं।

Hyper Link

किसी पेज या दस्‍तावेज को उसी या किसी अन्‍य दस्‍तावेज से जोड़ना।

Hyper Text

एक डाक्‍यूमेंट के किसी शब्द या शब्द के समूह को उसी डाक्‍यूमेंट या किसी अन्‍य डाक्‍युमेंट से लिंक करने की व्‍यवस्‍था।

Hyper Text Markup language (HTML)

हाइपर टेक्‍स्‍ट के निर्माण के लिए प्रयुक्‍त भाषा।

Hyper Text Transfer Protocol (HTML)

विभिन्‍न कम्‍प्‍यूटर कों इंटरनेट पर आपस में जोड़ने के लिए प्रयुक्‍त नियमों का समूह।

error: Content is protected !!