कंप्यूटर शब्दावली अक्षर N
Nano Second
एक सेकेण्ड़ का एक अरबवां भाग।
Nerd
कम्प्यूटर के क्षेत्र से अनभिज्ञ व्यक्ति।
Netiquette
इंटरनेट पर संदेश भेजने में प्रयुक्त नियमावली जिसका प्रयोग आवश्यक नहीं पर अपेक्षित होता हैं।
Netizen
इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं के लिए प्रयुक्त शब्द।
Network
सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए आपस में जुड़ी कम्प्यूटरों की एक श्रृंखला।
Network Interface Card (NIC)
किसी कम्प्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रयुक्त हार्डवेयर।
Network Topology
नेटवर्क के विभिन्न टर्मिनल्स को आपस में जोड़ने की व्यवस्था।
News Group
इंटरेट उपयोगकर्ताओं का एक समूह जो इंटरनेट के माध्यम से सामान्य रूचि के विषयों पर अपना विचार प्रकट करते हैं।
Nibble
4 बिट का समूह। यह आधी बाइट के बराबर होता हैं।
Node
नेटवर्क से जुड़े विभिन्न कम्प्यूटरों का अंतिम बिंदु या टर्मिनल।
Non Impact Printer
वह प्रिंटर जो कागज पर प्रहार करने की बजाय अन्य तरीकों जैसे स्याही को छिड़क पर प्रिंट तैयार करता हैं।
Non Volatile Memory
वह मेमोरी जिसमें संग्रहित डाटा सप्लाई बंद किये जाने पर भी बना रहता हैं।
Numeric Data
सिर्फ अंकों से बना डाटा।