ASP.NET में वेबसाइट बनाना

ASP.NET के इस विडियो में आप सीखेंगे की किस प्रकार से हम ASP.NET की Code behind फाइल में कोडिंग करते हैं| जब भी हम ASP.NET में कोई भी वेब पेज बनाते हैं तो ASP.NET स्वतः ही दो फाइल का निर्माण कर देता है, एक वेब फॉर्म जहाँ पर हम अपने वेब पेज की designing करने के लिए विभिन्न कंट्रोल्स का प्रयोग करते हैं, जैसे टेक्स्ट बॉक्स, बटन इत्यदि जिसका फाइल एक्सटेंशन .aspx होता है| दूसरा पेज होता है code behind फाइल जिसमे हम सारी कोडिंग करते हैं जिसके लिए इस विडियो में c# प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग कर रहे है, इस कोड behind फाइल का एक्सटेंशन aspx.cs होता है|

जैसे ही आप ASP.NET में प्रोजेक्ट बनाते हैं तो पहले वेब पेज का नाम default.aspx होता है और code behind फाइल का नाम default.aspx.cs होता है, हालांकि आप इसे बदल भी सकते हैं|


error: Content is protected !!