How to create password in windows

इस पोस्ट में हम जानेगे की अपने कंप्यूटर और डाटा को पासवर्ड के द्वारा कैसे सुरक्षित रखे |

How to create password in windows

कंप्यूटर के फाइल, फोल्डर और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का उपयोग किया जाता है | यदि आप चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर को आपके अलावा कोई दूसरा उपयोग न कर सके तो ऐसे में आप अपने कंप्यूटर में पासवर्ड सेट कर कंप्यूटर को लॉक करके रख सकते हैं | पासवर्ड लगाने पर जब भी कोई कम्‍प्‍यूटर को ऑन करेगा तो पहले पासवर्ड डालना होगा उसके बाद ही कम्‍प्‍यूटर पर कुछ भी काम किया जा सकेगा |वैसे तो कंप्यूटर में लॉक लगाने के कई अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन यहाँ हम विंडो का ही इस्तेमाल करेंगें |

Steps of creating password in windows

  • सबसे पहले Start बटन पर क्लिक कीजिये ।

Image result for how to open control panel windows 7

  • Control Panel को Open कीजिये ।

Image result for control panel windows 7

  • USER ACCOUNT को खोलिये।

Image result for Create A Password For Your Account

  • Create A Password For Your Account पर क्लिक कीजिये।
  • New Password Box में अपना पासवर्ड लिखिये।
  • Confirm New Password Box में उसी पासवर्ड को दोबारा लिखिये।
  • Type A Password Hint में आप अपने Password के लिये कोई Hint लिख सकते है यह तब काम आता है जब आप अपने Password को भूल जाते हैं।
  • अब Create Password बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Image result for user account create password

  • आपका कंप्यूटर पासवर्ड से सुरक्षित हो चुका है।
  • अब विंडो बटन के साथ L दबाएँ (Window key+L) या कंप्यूटर को बंद करके फिर से ऑन कीजिये |

How to create Strong Password

  • आप सबसे आसानी से याद रख सकने वाला शब्द या नाम खोजिए। पर कोशिश कीजिये नाम आपके परिवार से नहीं हो। मान लीजिये ये शब्द है – house
  • अब इसके आगे या पीछे 3 या 4 digit का कोई number जोड़ दीजिये, तो अब ये ऐसा दिखेगा house123 या house987 या 4321house
  • अब इसमें 1 या 2 special character (!@#$%&*) जोड़ दीजिए, तो अब ये ऐसा दिखेगा house123$ या @house123# या house123@# या $$house987 या 4321house% या ऐसा ही कोई आसानी से याद रख सकने वाला combination.
  • इसे और strong बनाने के लिए house का कोई भी एक letter CAPITAL कर दीजिये, जैसे कि H या E को या फिर U को, तो अब ये combination ऐसा हो सकता है- House123$ या House321@ या %housE4321 या #housE789$.
  • आप multiple combination बना सकते हैं, जिससे आपका password कोई हैक नहीं कर पाएगा।
  • Password समय समय पर बदलते रहें, ये भी एक अच्छी आदत है।इसे आपका पासवर्ड सेव रहता है |
error: Content is protected !!