How to install Printer (Printer कैसे Install करे)

How to install Printer (Printer कैसे Install करे)

Step 1

Printer install करने से पहले Computer को on करे| जब कंप्यूटर पूरी तरह से चालू हो जाये तब Printer को कंप्यूटर से Connect करें और प्रिंटर को चालू करे ऐसा करने पर आपका Windows नया Printer पहचान लेगा और सही Drivers Install करने के लिए पूछेगा|

Step 2

Manually Install करने के लिए “Start Menu” में जाये फिर यहाँ आपको Device and Printer नाम का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|

 

यहाँ आपको “Device and Printer” Option मिलेगा उस पर डबल क्लिक करे इस आप्शन पर क्लिक करते ही Wizard window खुल जाएगी |

Step 3

यहाँ आपको 2 Option दिखाई देंगे add a local printer या add a Network Printer अब आप Local Printer और Network Printer में से जिसे सिलेक्ट करना चाहते है उस पर क्लिक करें|

Step 4

इसके बाद आपके सामने Choose a printer port विंडो आएगी जिसमे आपको आपके प्रिंटर का Port सिलेक्ट करना हैं Port select करने के बाद Next button पर क्लिक करें|

Step 5

इसके बाद Install the Printer Driver विंडो आएगी जिसमे Printer name और Printer model सिलेक्ट करे और Next button पर क्लिक करें|

Step 6

इसके बाद Type a printer name विंडो दिखाई देगी जिसमे आप अपने printer का नाम type करें और Next button पर क्लिक करें|

क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर में प्रिंटर install होने लगेगा इसके बाद Finish button पर क्लिक कर दे|

Step 7

आपका Computer, Printer ठीक तरह से Install होने के बाद Notification देगा की आपका Printer Install हो चुका है आपको Task bar में Printer का Icon दिखेगा| उसपर आप क्लिक करके Printer के Configuration और Maintenance Settings मे जा सकते है|

 

error: Content is protected !!