आपके प्यार और सहयोग से पिछले 15 महीनों पहले हमने अपनी WhatsApp पर ब्रोडकास्ट सर्विस शुरू की थी, जिसमे लगभग हमारे पास लगभग 3500 यूजर हैं| हमने इन सभी यूजर को अपनी वेबसाइट और अपने YouTube चैनल के अपडेट WhatsApp पर भेजे|
हर दिन हमारे पास लगभग 20-40 नए यूजर की रिक्वेस्ट आती है, इतने सारे यूजर को मेसेज भेजना, आपको ब्रॉडकास्ट लिस्ट में जोड़ना और फिर मेसेज भेजना, आपकी रिक्वेस्ट पर आपको ब्रॉडकास्ट लिस्ट से हटाना इन सभी काम को करने में हमारी टीम का बहुत समय लगता था| पर इन सभी कामों से न आपको फायदा हो रहा था और न हम आपको जल्दी जल्दी अपडेट कर पा रहे थे, इसलिए हमें ये सर्विस अब बंद करनी पड़ रही है, हम जानते हैं की आपको हमारे इस निर्णय से परेशानी होगी| पर हमें वो काम नहीं करना चाहिये जिसमे किसी का फायदा न हो | जिस मकसद से हमने WhatsApp पर ब्रोडकास्ट सर्विस शुरू की थी, उस मकसद को हम पूरा नहीं कर पा रहे थे|
पर चिंता की बात नहीं है क्यूंकि हम आ गए हैं टेलीग्राम चैनल पर जहाँ हम अच्छे तरीके से आपको अपनी वेबसाइट और अपने YouTube चैनल के अपडेट दे पाएंगे| हम अब अपनी WhatsApp पर ब्रोडकास्ट के जरिये भेजने की सर्विस को बंद कर रहे हैं, अब आंगे किसी भी यूजर को WhatsApp ब्रोडकास्ट पर नहीं जोड़ा जायेगा, उसकी जगह आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं|
हमारे टेलीग्राम चैनल की लिंक नीचे दी गयी है कृपया लिंक पर क्लिक करके हमारे ComputerHindiNotes.com के Official Telegram Channel को ज्वाइन करें
https://t.me/OfficialCHN