What is E-mail Client? (ईमेल क्लाइंट क्‍या हैं)

What is E-mail Client? (क्‍या होता है ईमेल क्लाइंट)

ईमेल क्लाइंट एक सॉफ्टवेयर होता है, जो ईमेल एकाउन्‍ट के सभी ईमेल एक कंप्यूटर के माध्यम से दूसरे कंप्यूटर में भेजने और प्राप्‍त करने की सुविधा प्रदान करता है। इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप आपके मेल बॉक्स में आये मेल को अपने अनुसार Manage कर सकते हैं| email client को E-mail Reader और Mail user agent के नाम से भी जाना जाता हैं| Gmail, outlook, yahoo mail को post office protocol और Internet message access protocol सपोर्ट करते हैं

How to use Email client

यदि आप अपने मेल में Email client की सुविधा चालू करना चाहते हैं तो आपको अपने gmail account की सेटिंग ऑप्शन में जाकर Forwarding and POP/IMAP tab को enable करना होगा ऐसा करने पार आपके मेल में ईमेल क्लाइंट की सुविधा चालू हो जाएगी|

POP और IMAP आपके कंप्यूटर पर मेल क्लाइंट के जरिये ईमेल के सर्वर से ईमेल डाउनलोड करने की अनुमति देता है। आजकल सबसे लोकप्रिय ईमेल क्लाइंट हैं माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक अौर मोज़िला का थंडरबर्ड।

कुछ Popular Email Clients के नाम है जैसे Mozilla Thunderbird , MS-outlook , Fox mail , The Bat, Pegasus mail, IBM Notes, Apple mail , Windows Mail , Outlook express etc.

Email Client Configure

Email Client को Configure करने से पहले कुछ information की जरूरत होती है जैसे –
1) ईमेल एड्रेस
2) यूजरनाम और पासवर्ड
3) SMTP और POP सर्वर का नाम
4) SMTP और POP सर्वर का Port Number
5) SMTP Authentication सेटिंग

Advantages of Email Client

  • Email को बिना इन्टरनेट के भी पढ़ा जा सकता है |
  • Email client का प्रयोग web mail की अपेक्षा आसान होता है
  • Email Client सॉफ्टवेयर में ईमेल का बैकअप भी लिया जा सकता है |

error: Content is protected !!