आउटपुट डिवाइस क्या हैं और उसके प्रकार

आउटपुट डिवाइस क्या हैं? (What is Output Device)

आउटपुट डिवाइस (Output Device) हार्डवेयर (Hardware) का एक अवयव अथवा कंप्यूटर का मुख्य भौतिक भाग है जिसे छुआ जा सकता है, यह सूचना के किसी भी भाग तथा सूचना के किसी भी प्रकार जैसे ध्वनि (Sound), डाटा (Data), मेमोरी (Memory), आकृतियाँ (Layout) इत्यादि को प्रदर्शित कर सकता हैं आउटपुट डिवाइसो (Output Devices) में सामान्यतः मोनिटर (Monitor), प्रिंटर (Printer), इयरफोन (Earphone) तथा प्रोजेक्टर (Projector) सम्मिलित है|

वे उपकरण जिनके द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त परिणामों को प्राप्त किया जाता है आउटपुट डिवाइसेज कहलाते हैं ”

आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types of Output Device)

आउटपुट डिवाइस कई प्रकार के होते है |

मॉनीटर (Monitor)

मॉनीटर(Monitor) एक ऐसा आउटपुट संयंत्र (Output Device) है जो टी.वी. जैसे स्क्रीन पर आउटपुट को प्रदर्शित करता है इसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट (Visual Display Unit) भी कहते है मॉनीटर (Monitor) को सामान्यतः उनके द्वारा प्रदर्शित रंगों के आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया जाता है-

  • मोनोक्रोम (Monochrome)

यह शब्द दो शब्दों मोनो (Mono) अर्थात एकल (Single) तथा क्रोम (Chrome) अर्थात रंग (Color) से मिलकर बना है इसलिये इसे Single Color Display कहते हैतथा यह मॉनीटर आउटपुट को Black & White रूप में प्रदर्शित (Display) करता है|

  • ग्रे-स्केल (Gray-Scale)

यह मॉनीटर मोनोक्रोम जैसे ही होते हैं लेकिन यह किसी भी तरह के Display को ग्रे शेडस (Gray Shades) में प्रदर्शित (Show) करता हैं इस प्रकार के मॉनीटर अधिकतर हैंडी कंप्यूटर जैसे लैप टॉप (Laptop) में प्रयोग किये जाते हैं

  • रंगीन मॉनीटर (Color Monitors)

ऐसा मॉनीटर RGB (Red-Green-Blue) विकिरणों के समायोजन के रूप में आउटपुट को प्रदर्शित करता है सिद्धांत के कारण ऐसे मॉनीटर उच्च रेजोलुशन (Resolution) में ग्राफिक्स (Graphics) को प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं कंप्यूटर मेमोरी की क्षमतानुसार ऐसे मॉनीटर 16 से लेकर 16 लाख तक के रंगों में आउटपुट प्रदर्शित करने की क्षमता रखते हैं|

Monitor से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस link पर click करे|

प्रिंटर (Printer)

प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस (Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट (Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट (Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर (Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को प्रिंटर (Printer) में ही स्टोर (Store) किया जा सके इसलिये प्रिंटर (Printer) में भी एक मेमोरी (Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं

“प्रिंटर (Printer) एक ऐसा आउटपुट डिवाइस (Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं”

HP-LaserJet-Pro-CP1025-Laser-Printer

Printer से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस link पर click करे|

Plotter

Plotter एक आउटपुट डिवाइस हैं इससे चित्र (Drawing), चार्ट (Chart), ग्राफ (Graph) आदि को प्रिंट किया जा सकता हैं यह 3 D Printing भी कर सकते हैं इसके द्वारा बैनर पोस्टर आदि को प्रिंट किया जा सकता हैं|

प्लॉटर एक ऐसी आउटपुट डिवाइस है जो high quality के ग्राफ़िक्स को प्रिंट करने में मदद करता है। Plotter के अंदर अलग अलग प्रकार के रंग होते है। प्लॉटर printer की तरह ही काम करता है। लेकिन इसमें हाई क्वालिटी के ग्राफ़िक्स को प्रिंट करने की छमता होती है।

“Plotter एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो चार्ट (chart), ग्राफ (Graph), चित्र (Drawing), रेखाचित्र (Map) आदि को हार्ड कॉपी पर प्रिंट करता हैं ”

Untitled

यह दो प्रकार के होते हैं

  • Drum pen Plotter
  • Flat bed Plotter

Plotter से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस link पर click करे|

Sound Card & Speaker

साउंड कार्ड एक विस्तारक (Expansion) बोर्ड होता है जिसका प्रयोग साउंड को सम्पादित (Transacted) करने तथा Output देने के लिए किया जाता है कंप्यूटर में गाने सुनने फिल्म देखने या गेम खेलने के लिए इसका प्रयोग किया जाना आवश्यक होता है आजकल यह Sound Card मदर बोर्ड में पूर्व निर्मित (in built) होता हैं साउंड कार्ड तथा स्पीकर एक दूसरे के पूरक होते हैं साउंड कार्ड की सहायता से ही स्पीकर ध्वनि उत्पन्न करता हैं प्राय: सभी साउंड कार्ड MIDI (Musical Instrument Digital Interface) Support करते हैं मीडी संगीत को इलेक्ट्रोनिक रूप में व्यक्त करने का एक मानक हैं साउंड कार्ड दो तरीको से डिजिटल डाटा को एनालॉग सिग्नल में बदलता हैं|
Speaker

Types of Speaker – स्पीकर के प्रकार

Portable Bluetooth speaker

यह स्पीकर कंप्यूटर डिवाइस के साथ ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट होते है। इसके अलावा एंड्राइड मोबाइल , लेपटॉप के साथ भी पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को जोड़ा जा सकता है। यह स्पीकर साइज में काफी छोटे और हल्के होते है। जिसे कोई भी user किसी भी स्थान पर लेकर जा सकता है।

Wireless Speakers

वायरलेस स्पीकर को कंप्यूटर डिवाइस के साथ कनेक्ट करने के लिए wifi और bluetooth का इस्तेमाल किया जाता है। वायरलेस स्पीकर साइज में थोड़े बड़े होते है। इसके अलावा इन स्पीकर का वजन थोड़ा ज्यादा होता है।

Built-in Speakers

Built-in speaker का उपयोग स्टीरियो सेट, टीवी, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है। यह स्पीकर ज्यादा मात्रा में ध्वनि को उत्पन्न नहीं कर सकते। क्योकि built in speaker में ध्वनि उत्पन्न करने की एक सीमा होती है। यह स्पीकर आकार में छोटे होते है और कम वजन वाले होते है।

Subwoofer

यह कम frequency वाला स्पीकर है। जिसकी आवाज लगभग 80 hertz की है। Subwoofer में ध्वनि को tracks में capture किया जाता है। subwoofer को कम bass वाली frequency के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Woofer

Woofers का उपयोग ज्यादातर home cinema में किया जाता है। woofers लगभग 80 से 1000 hertz ध्वनि को उतपन करने की छमता रखते है। woofers इस्तेमाल loudspeaker के रूप में भी किया जाता है। Woofers आकार में बड़े होते है। इसके अलावा वूफर्स बहुत ज्यादा मात्रा में ध्वनि उत्पन्न कर सकते है। user अपनी इच्छा अनुसार ध्वनि को कम या ज्यादा कर सकता है।

Projector

प्रोजेक्टर भी एक आउटपुट डिवाइस हैं प्रोजेक्टर का प्रयोग चित्र या वीडियो को एक प्रोजेक्शन स्क्रीन पर प्रदर्शित करके श्रोताओ को दिखाने के लिए किया जाता हैं|

सरल शब्दो में “प्रोजेक्टर एक ऑप्टिकल डिवाइस है जिसके द्वारा हम वीडियो या इमेज को बहुत बड़े साइज में दिखा सकते है।”

projector

प्रोजेक्टर निम्नलिखित प्रकार के होते हैं –

  1. वीडियो प्रोजेक्टर
  2. मूवी प्रोजेक्टर 
  3. स्लाइड प्रोजेक्टर

सरल शब्दों में सारांश

  1. वे उपकरण जिनके द्वारा कम्‍प्‍यूटर से प्राप्‍त परिणामों को प्राप्‍त किया जाता हैं आउटपुट डिवाइसेज कहलाती हैं।
  2. प्रिंटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में परिवर्तित करता हैं।
  3. प्लॉटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो चार्ट, ग्राफ, चित्र, रेखाचित्र आदि को हार्ड कॉपी पर प्रिंट करने का कार्य करता हैं।
  4. प्रोजेक्‍टर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस होता हैं जिसका प्रयोग चित्र या वीडियो को एक प्रोजेक्‍शन स्‍क्रीन प्रदर्शित करके श्रोताओं को दिखाने के लिए किया जाता हैं।
  5. मॉनीटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो टी.वी. जैसे स्‍क्रीन पर आउटपुट को प्रदर्शित करता हैं इसलिए इसे विजुअल डिस्‍प्‍ले यूनिट भी कहा जाता हैं।

इस पोस्ट से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

आउटपुट डिवाइस क्या है?

हार्डवेयर का एक टुकड़ा जो संसाधित होने के बाद दर्ज किए गए इनपुट का परिणाम देता है (यानी मशीन भाषा से डेटा को मानव-समझने योग्य भाषा में परिवर्तित करता है), आउटपुट डिवाइस कहलाता है। उदाहरण के लिए प्रिंटर, मॉनिटर, आदि।

कंप्यूटर का मुख्य आउटपुट क्या है?

मॉनिटर कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है क्योंकि यह विज़ुअल आउटपुट डिवाइस है। इसके बिना कंप्यूटर अधूरा है| मॉनिटर किसी भी रूप में सभी प्रकार की जानकारी या डेटा के दृश्य प्रदर्शन के लिए कंप्यूटर का एक बुनियादी उपकरण है।

क्या स्कैनर एक आउटपुट डिवाइस है?

स्कैनर को आउटपुट डिवाइस के बजाय एक इनपुट डिवाइस माना जाता है|

    • 8 years ago

    It is so good

    • 8 years ago

    it isimportant notes

    • 8 years ago

    It is very very nice book

    • 8 years ago

    very good notes,thats are very important for me…thanks alot

    • 8 years ago

    It is very good

    • 8 years ago

    Its give me very good knowledge in field of computer
    thank very much!

    • 8 years ago

    Its Verry Helpful Thankuu Peoples.

    • 9 years ago

    Wow….
    Very good performance

error: Content is protected !!