पेजमेकर 7.0 में पैलेट्स क्या हैं?

पेजमेकर 7.0 में पैलेट्स क्या हैं?

पेजमेकर मे आपके कार्य को अच्छी तरह से करने मे सहायता पहुंचाने के लिये कई पैलेट उपलब्ध होते है इनमे से प्रमुख पैलेटो के नाम निम्नलिखित है

आप आवश्यकता होने पर इनमे से किसी भी पैलेट को अपनी स्क्रीन पर खोल सकते है और आवश्यकता न होने पर बंद कर सकते है किसी पैलेट को खोलने या बंद करने के लिए मेन्यू बार मे Window मेन्यू को क्लिक कीजिए, जो पैलेट उस समय खुले होते है उनके नाम इस मेन्यू मे Hide शब्द के साथ दिखाई देते है और जो पैलेट बंद होते है, उनके नाम उस मेन्यू मे Show शब्द के साथ दिखाई देते है। आप शार्टकट ओदेश देकर किसी पैलेट को खोल या बंद कर सकते है। किसी पैलेट को बंद करने के लिए आप उसके दाएं ऊपरी कोने पर बने X बटन को भी क्लिक कर सकते है।


error: Content is protected !!