जीमेल अकाउंट को डिलीट होने के बाद रिकवर कैसे करें
(How to Recover Gmail Account After Removing)
दोस्तों आज हम आपके लिए जीमेल के बारे में एक मजेदार पोस्ट ले कर आये हैं आप लोगों ने जीमेल का नाम तो सुना ही होगा और आप उसका यूज़ भी करते होगे| अगर आपने अपना Gmail अकाउंट धोके से या जान बूझकर डिलीट कर दिया हैं तो आप उसे दोबारा वापस ला सकते हैं जी हाँ ऐसा हो सकता हैं|
बहुत से लोगो को लगता है की जीमेल अकाउंट एक बार डिलीट होने के बाद फिर से वापस नहीं हो सकता मगर गूगल हमे अपना account delete करने के बाद कुछ दिन का समय देता है हम उस समय से पहले अपना जीमेल अकाउंट reset कर सकते है| यदि आप भी अपना जीमेल अकाउंट रिकवर करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होगे-
जीमेल अकाउंट को रिकवर करने से पहले मै आपको बता दें की गूगल हमे जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के बाद अकाउंट को रिकवर करने के लिए एक निश्चित समय देता हैं उस के बाद आप कभी भी अपना जीमेल अकाउंट रिकवर नहीं कर सकते हैं|
- सबसे पहले आप gmail.com को ओपन करें|
- इसके बाद जो अकाउंट डिलीट हो गया हैं उसका Username इंटर करे अब Next बटन पर क्लिक करें|
- Next बटन पर क्लिक करने पर आपको “This account was deleted” एरर मैसेज दिखाई देंगा|
- आप “This account was deleted” एरर मैसेज के बाद लिखे ‘attempt to restore this account’ पर क्लिक करें|
- attempt to restore this account’ पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने डिलीट हो चुके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड इंटर करना हैं|
- Password डालने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करें|
- Next बटन पर क्लिक करने पर आपको success का एक मैसेज दिखाई देंगा उसमे Continue बटन पर क्लिक करें|
- Continue बटन पर क्लिक करते ही आप अपने गूगल अकाउंट के My Account पेज पर आ जायेंगे|
- Gmail आइकॉन पर क्लिक करते ही आप अपने जीमेल अकाउंट के पेज पर पहुँच जायेंगे|