यूट्यूब वीडियो को किसी भी विंडोज प्रोग्राम के ऊपर कैसे चलाये

यूट्यूब वीडियो को किसी भी विंडोज प्रोग्राम के ऊपर कैसे चलाये
(How to play YouTube videos on any windows program)

दोस्तों अक्सर आपको ऐसी समस्या होती होगी जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे है और आपको वीडियो को देखने के साथ साथ अपने सिस्टम पर किसी दूसरी एप्लीकेशन पर काम भी करने की भी जरुरत है या आप यूट्यूब वीडियो को देखते हुए किसी एप्लीकेशन पर काम करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाये है जिससे आपकी यह समस्या अब समाप्त हो जाएगी जी हाँ दोस्तों इसके लिए Google Chrome में एक फीचर होता है जिसका नाम है Picture in Picture Mode| तो चलिए जानते है सबसे पहले की Picture in Picture mode क्या होता है? और इसे कैसे इनस्टॉल करते है?

पिक्चर इन पिक्चर मोड क्या है? (What is Picture in Picture Mode)

Picture in Picture (PiP) आपको अपने सिस्टम पर फ़्लोटिंग विंडो (हमेशा अन्य विंडो के ऊपर) में वीडियो देखने की सुविधा देता है, ताकि आप अन्य साइटों, या एप्लिकेशन के साथ काम करते समय भी अपने वीडियो को देख सकें। Google Chrome का Picture in Picture (PiP) एक्सटेंशन आपको Picture in Picture (PiP) मोड में कोई भी वीडियो चलाने की सुविधा देता है, इसकी सबसे खास बात यह है की यह सभी प्लेटफार्मों पर काम करता है। PiP एक पॉप-आउट, हमेशा-ऑन-टॉप वीडियो प्लेयर है जो अन्य विंडो के ऊपर चलता रहता है। जब आप इंटरनेट पर सर्फिंग करना जारी रखते हैं तो आप इसे स्क्रीन बॉर्डर पर भी रिपोज कर सकते हैं।

दोस्तों Chrome 70 में Built-in-PiP फीचर जोड़ा गया था जिसे आप राइट-क्लिक से एक्सेस कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप एक्सटेंशन को इंस्टॉल किए बिना इसका उपयोग कर सकते हैं, लेकिन कई बार इसे एक्सेस करना थोड़ा मुश्किल होता है।

उदाहरण के लिए, यदि आप YouTube पर कोई वीडियो देख रहे है और वीडियो देखने के साथ साथ आप अपने सिस्टम पर काम भी करना चाहते है तो इसके लिए आप यूट्यूब वीडियो पर राइट-क्लिक करें, आपको कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे उसमे से Picture in Picture पर क्लिक करें| लेकिन यह मोड कुछ वेबसाइट पर काम नहीं करता है जैसे डेलीमोशन और ट्विटर।

लेकिन Picture in Picture एक्सटेंशन को Chrome में इंस्टॉल करने के बाद आपको केवल Picture in Picture मोड को Enable करने के लिए टूलबार में आइकन पर क्लिक करना होगा आपको स्क्रीन पर मिनी प्लेयर तुरंत दिखाई देने लगेगा| यह आपको उन साइटों पर भी सुविधा का उपयोग करने देता है जो बिल्ट-इन विकल्प के साथ enable नहीं थे। चलिए तो जानते है की आप अपने सिस्टम में Picture in Picture एक्सटेंशन को कैसे इनस्टॉल कर सकते है-

Picture in Picture एक्सटेंशन कैसे इनस्टॉल करें (How to install Picture in Picture extension)

  • सबसे पहले Google Chrome को ओपन करें|
  • इसके बाद Chrome web store सर्च करें आपको कुछ लिंक दिखाई देंगी उनमे से Chrome web store – Extensions लिंक पर क्लिक करें| या https://chrome.google.com/webstore/search/picture%20in%20Picture इस लिंक पर क्लिक करें|
  • आपको Picture in Picture Extension दिखाई देगा| Add to chrome पर क्लिक करें|

  • आपको एक बॉक्स दिखाई देगा Add extension पर क्लिक करें|


  • एक्सटेंशन इंस्टॉल होने के बाद, एक Verify मैसेज दिखाई देगा, जो आपको यह सूचित करता है कि एक्सटेंशन को आपके क्रोम में जोड़ दिया गया है|
  • Picture in Picture एक्सटेंशन आपके Chrome browser में URL bar में दिखाई देने लगेगा|

How to use Picture in Picture Extension

  • PiP एक्सटेंशन किसी भी वेबसाइट पर काम करता है, जिसमें YouTube से लेकर Facebook तक के वीडियो शामिल हैं।
  • इसको यूज करने के लिए सबसे पहले वह वीडियो खोले जिसे आप Picture in Picture mode में देखना चाहते है इसके बाद Chrome window में स्थित PiP एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करें| आपको वीडियो की स्क्रीन एक छोटे वीडियो प्लेयर विंडो में दिखाई देने लगेगी|
  • या Youtube में आप जैसे ही किसी वीडियो को ओपन करेगे आपको Picture in Picture का आइकॉन दिखाई देने लगेगा आप उस आइकॉन पर क्लिक करके भी वीडियो को छोटी स्क्रीन में बदल सकते है|

  • यदि आप विंडो का आकार छोटा या बड़ा करना चाहते है तो विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने में आइकन पर क्लिक करें और खींचें। आप अपनी स्क्रीन के लगभग एक चौथाई हिस्से का आकार बदल सकते हैं।

  • इसी के साथ आप विंडो को भी अपनी स्क्रीन पर कही भी रख सकते हैं|
  • यदि आप वीडियो को बंद करना चाहते हैं, तो इसे बंद करने के लिए दाईं ओर स्थित “X” पर क्लिक करें|

नोट – यह ध्यान देने योग्य है कि PiP एक समय में केवल एक वीडियो के साथ काम करता है। यदि कोई वीडियो पहले से चल रहा है और आप किसी दूसरे पर PiP को इनेबल करते हैं, तो वह वीडियो वर्तमान में चल रहे वीडियो को बदल देगा।

हमने इसे समझने के लिए यूट्यूब का एक विडियो भी बनाया है जिसको देख कर आप इसे और भी अच्छे से समझ सकते है-


error: Content is protected !!