जानिए कैसे ले कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट

हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार हमें जरुरत होती है स्क्रीन शॉट लेने की मोबाइल में स्क्रीन शॉट लेना बहुत ही आसान होता है,लेकिन जब बात आती है कंप्यूटर की तब साधारणतः नहीं पता होता की कैसे स्क्रीन शॉट ले ? तो आइये हम जानते है की कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे ले ?

How To Capture Screen

  1. सबसे पहले वह स्क्रीन ओपन करे जिसे आप कैप्चर करना चाहते है इसके बाद कीबोर्ड से Print Screen key प्रेस करे | उदाहरण के लिए हम MS Word की विंडो का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो हम MS Word को ओपन करेंगे और कीबोर्ड से Print Screen key प्रेस करेगे |
  2. अब MS Paint या MS Word में Ctrl+v प्रेस करें जिससे कैप्चर की गई इमेज यहाँ आ जाएगी |

Image result for msword window 2013

इसके अलावा Windows 7, 8 और 10 में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिये एक खास सॉफ्टवेयर दिया गया है, जिसका नाम है snipping tool, इसकी सहायता से स्‍क्रीनशॉट लेना बेहद आसान है,

How to use Snipping Tool

  • सबसे पहले स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये और सर्च कीजिये Snipping tool.
  • रन कमांड के द्वारा भी स्निपिंग टूल को ओपन कर सकते है ,इसके लिए Window +R शॉर्टकट की को प्रेस कीजिये जिससे रन डायलॉग बॉक्स ओपन होगा
  • इस डायलॉग बॉक्स में “Snippingtool” टाइप कीजिये और Enter key प्रेस करे |

Image result for Snipping tool

  • नया स्‍क्रीन शॉट लेने के लिये न्‍यू पर क्लिक कीजिये

Image result for Snipping tool

  • यहाँ Selection Type Select करे |
  • इसके बाद माउस से उस ऐरिया को सलेक्‍ट कीजिये जिसका स्क्रीनशॉट लेना है |

Image result for Snipping tool window

  • इस विंडो में कैप्चर की गई इमेज आ जाएगी यहाँ आप इमेज में एडिटिंग कर सकते है ,इसके बाद उसे सेव भी कर सकते है |

error: Content is protected !!