सैमसंग ने J- series का नया स्मार्टफोन Galaxy J7 Nxt भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy J7 Nxt Smart phone की भारत में कीमत 11,490 रुपये है| Galaxy J7 Nxt gold व black कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Galaxy J7 Nxt के Specification
Samsung Galaxy J7 Nxt में 5.5 inch HD super amoled display है। फोन में 1.6 ghz octa core processor दिया गया है। फोन में 2GB रैम है जबकि स्टोरेज 16GB है जिसे 256 GB तक के माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy J7 Nxt डुअल सिम सपोर्ट करता है,और 4G volte सपोर्ट के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy J7 Nxt में अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080)फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Samsung Galaxy J7 Nxt android 7.0 nougat पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी लगाई गयी है। स्मार्टफोन का dimension 152.4 x 78.6 x 7.6 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है। 4G volte के अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में accelerometer proximity sensor भी हैं।