जानिये Oppo F3 की कुछ ख़ास बाते

Design
ज़माना है सेल्फी फोन का और OPPO F3 इस सीरीज में gladiator की तरह नजर आता है। देखने में स्लिम ट्रिम लेकिन परफॉर्मेंस में तगड़ा। स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 5 की मजबूती इसे परफेक्ट बनाती है। 5.5 इंच का डिस्प्ले काफी ब्राइट है जिसमे विडियो और तस्वीरें अच्छी दिखती हैं। 4 जीबी रैम और 64 जीबी की एक्पेंडेबल मेमरी इसे हर मौके पर सेल्फी लेने वालों को हार्डवेयर में भी जी भर के स्टोरेज दे रही है। न फोन हेंग होता है और न ही गरम होता है। फोन का साइज और डिजाइन सहूलियत के हिसाब से काफी अच्छा है।

Selfie Camera
OPPO F3 मोबाइल को खास सेल्फी के लिए डिजाइन किया गया है इसलिएसेल्फी कैमरा गजब का है। चाहें मामला फिल्टर्स का हो या बाकी सेटिंग्स का सब काफी परफेक्ट नजर आता है। मिसाल के तौर पर वॉइस और हथेली के कमांड से सेल्फी का क्लिक हो जाना और फ्लिप होकर सेव हो जाना। हालांकि ये फीचर वीवो वी5एस में भी देखने को मिले थे लेकिन इसमें ज्यादा smooth चलते नजर आए। मोबाइल में रियर कैमरे पर तो यूजर को काफी कंट्रोल दिया जाता है लेकिन सेल्फी कैमरे में लिमिटेड ऑप्शन ही देखने को मिलते हैं। इस चैलेंज को ओपो ने समझा और दूर करने की कोशिश की है। ओपो ने सेल्फी कैमरे में यूजर्स को काफी कंट्रोल दिया है। चूंकि सेल्फी कैमरे की तरह रियर कैमरे में भी काफी कंट्रोल दिए गए हैं इस लिहाज से सेल्फी के अलावा भी तस्वीरें अच्छी आती हैं। हालांकि कम लाइट में चाहे मून लाइट फ्लैश हो या साधारण फ्लैश, फोटो उतनी अच्छी कभी नहीं आती जैसा कंपनी अपने प्रोमो विडियोज में दावा करती है।

Sound and Battery
फोन का साउंड काफी अच्छा है और स्पेशल साउंड सेटिंग्स इसे म्यूजिक लवर्स के लिए और खास बना देता है। जहां तक बात बैटरी की है तो 3200 एमएएच की बैटरी इसे बाकी स्मार्टफोन की तरह 24 घंटे आराम से जमाए रखती है। फोन में क्विक चार्ज का ऑप्शन नहीं है।

Specification of OPPO F3

NETWORK Technology
GSM / HSPA / LTE

BODY Dimensions
153.3 x 75.2 x 7.3 mm (6.04 x 2.96 x 0.29 in)

Weight
153 g (5.40 oz)

SIM
Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)

DISPLAY Type
IPS LCD capacitive touch screen, 16M colors

Size
5.5 inches (~72.3% screen-to-body ratio)
Resolution
1080 x 1920 pixels (~401 ppi pixel density)

Protection
Corning Gorilla Glass 5

PLATFORM OS
Android 6.0 (Marshmallow)

Chipset
Mediatek MT6750T

CPU
Octa-core 1.5 GHz Cortex-A53

MEMORY

Card slot
microSD, up to 256 GB (dedicated slot)

Internal
64 GB, 4 GB RAM

CAMERA Primary
13 MP, f/2.2, phase detection auto focus, LED flash, check quality

BATTERY
Non-removable Li-Ion 3200 mAh battery

error: Content is protected !!