How to use Action button in Presentation
इस कमांड की सहायता से हम अपनी प्रेजेंटेशन की स्लाइड पर कुछ एक्शन बटन बना सकते हैं जिनको दबाने से कंप्यूटर उसके निर्धारित कार्य संपन्न करता हैं इसके द्वारा निम्न बॉक्स प्रदर्शित होता हैं |
Action Button Set करने के लिए निम्न विकल्प का चयन करते हैं-
- मुख्य मेन्यु में slide show ऑप्शन में से Action button को चुनें|
- एक्शन बटन चुनकर स्लाइड पर ड्रैग करें इसको चुनते ही एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता हैं-
इसमें उपस्थित दोनों टैबों में से यदि हमने माउस क्लिक चुना हैं तो परिभाषित कार्य बटन पर माउस क्लिक करने पर ही कार्य संपन्न होगा, जबकि ओवर चुनने पर परिभाषित कार्य उस बटन पर माउस पॉइंटर आते ही संपन्न हो जायेगा|