Adding Text to Slides in Power Point (स्‍लाइडों में टेक्‍स्‍ट को जोड़ना)

Adding Text to Slides (स्‍लाइडों में टेक्‍स्‍ट को जोड़ना)

पॉवर पॉइंट में हम दो तरीके से टेक्‍स्‍ट को जोड़ सकते हैं। किसी टेक्‍स्‍ट स्‍लाइड का चयन करके या टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स का प्रयोग करके। टेक्‍स्‍ट वाले एक स्‍लाइड को जोड़ने के लिए –

  • Format Menu को क्लिक करें और Slide Layout का चयन करें।
  • Slide Layout task pane, चित्र की भांति प्रदर्शित होता हैं।

  • Slide Layout task pane में से text layout के अन्‍तर्गत स्‍लाइडों का चयन करें।
  • टेक्‍स्‍ट प्‍लेस होल्‍डर में क्लिक करें तथा टाइप करना प्रारंभ कर दें।

स्‍लाइड में टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स को जोड़ने के लिये यह करें-

  • उस स्‍लाइड का चयन करें जिसके टेक्‍स्‍ट को आप Edit करना चाहते हैं।
  • ड्राइंग टूलवार से Text Box बटन को क्लिक करें और जहॉ टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स को प्रविष्‍ट करना हैं, वहॉ क्लिक करें।
  • टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स प्रदर्शित होने पर टेक्‍स्‍ट को टाइप करना शुरू करें |

[mks_col]

[mks_one_half]

Slide layout and its types in Power Point

[/mks_one_half]


[mks_one_half]

Slide में Movie or Sound जोड़ना

[/mks_one_half]

[/mks_col]


error: Content is protected !!