Control Panel
कंट्रोल पैनल विंडोज का वह स्थान है जहां से हम Windows में अधिकांश सेटिंग के कार्य कर सकते हैं जैसे नए प्रोग्राम इंस्टॉल करना, हार्डवेयर इंस्टॉल करना, नेटवर्क की सेटिंग बदलना तथा Windows के विभिन्न तत्वों का रुप बदलना आदि समस्त कार्य कंट्रोल पैनल में उपलब्ध प्रोग्राम या सुविधाओं द्वारा किए जाते हैं|
कंट्रोल पैनल की विंडो को निम्न प्रकार खोला जा सकता है
- सबसे पहले स्टार्ट बटन को क्लिक कीजिए इससे स्टार्ट मैन्यू खुल जाएगा|
- स्टार्ट मैन्यू में दाईं ओर की पट्टी में कंट्रोल पैनल विकल्प को क्लिक कीजिए इससे कंट्रोल पैनल की विंडो खुल जाएगी|
इस विंडो में अनेक प्रोग्रामों के आइकन दिखाए गए हैं जो विभिन्न प्रकार की सेटिंग करने के लिए उपयोग किए जाते हैं|