Dos prompt and drive name
डॉस प्रोम्प्ट एवं ड्राइव नेम (Dos Prompt and Drive Name)
डॉस की रेम में लोड होते ही मोनिटर पर निम्नलिखित में से कोई एक चिन्ह प्रदर्शित होता है _
A:/>
C:/>
उपर्युक्त चिन्ह डॉस प्रोम्प्ट या सिस्टम प्रोम्प्ट कहलाते है जो यह दर्शाते है की डॉस लोड हो चुका है और यूजर के कमांड लेने के लिए तैयार है | हम जो भी कमांड टाइप करते है | यह प्रोम्प्ट के सामने ही टाइप होता है | जब फ्लॉपी डिस्क पर कार्य करते है तो A:/> ये चिन्ह आता है जो A प्रोम्प्ट कहलाता है |
हार्ड डिस्क पर कार्य करने पर C:/> आता है, जो C प्रोम्प्ट कहलाता है| अगर सिस्टम में दो फ्लॉपी ड्राईवर है तो , तो पहली ड्राइव A प्रोम्प्ट तथा दूसरी ड्राइव B (B:/>) प्रोम्प्ट द्धारा दर्शाते है |
इस प्रकार डॉस प्रोम्प्ट क्रियाशील ड्राइव तथा डायरेक्ट्री का नाम प्रदर्शित करता है | अगर हार्ड डिस्क में एक से अधिक पार्टीशन किये गये हो तो इन्हें क्रमशः C,D,E आदि नाम (drive name) दिया जाता है |