अपने एंड्रॉइड फोन का बैकअप कैसे लें

अपने एंड्रॉइड फोन का बैकअप कैसे लें
(How to Back Up Your Android Phone)

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगे की अपने मोबाइल में डाटा का बैकअप एप्प के द्वारा कैसे बना सकते हैं| हालाँकि आज कल लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से बैकअप बनाने का ऑप्शन दिया रहता हैं। इसके लिए आप फ़ोन की Setting में जाकर Backup & Restore ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं। यहाँ पर आप आप मोबाइल के डाटा का बैकअप अपनी Email Id में बना सकते है लेकिन उसके मोबाइल आपके मोबाइल में Gmail id होना जरुरी हैं हम अपनी पुरानी पोस्ट में आपको बता चुके हैं की आप मोबाइल में Gmail account कैसे बना सकते हैं यदि आप Gmail account बनाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें| जीमेल अकाउंट कैसे बनाये या फिर आप मेमोरी कार्ड में बैकअप बना कर रख सकते हैं। बाद में जब चाहे Restore भी कर सकते हैं।

आज के समय में लोग स्मार्टफ़ोन पर निर्भर होते जा रहे हैं और अपने महत्वपूर्ण डाटा को अपने मोबाइल में ही स्टोर करके रखते है चाहे वह मूल्यवान Email message, Contacts, Videos, Audio, Songs, Photo, Wallpaper, Documents हो सभी चीजों को मोबाइल में स्टोर करके रखा जाता हैं, लेकिन कई कारणों की वजह से उन्हें खोने का डर भी लगा रहता हैं पर यदि आपने अपने मोबाइल के डाटा का बैकअप पहले से बना कर रखा हो तो आपको डाटा को खोने से डरने की आवश्यकता नहीं हैं| हमारे सामने कई ऐसी परिस्थितिया आ जाती हैं जिस वजह से हम अपने मोबाइल का डाटा खो देते हैं –

  • यदि आपका मोबाइल ख़राब हो जाये|
  • यदि आपका मोबाइल खो जाये या चोरी हो जाये|
  • मेमोरी कार्ड ख़राब हो जाये|
  • मोबाइल को किसी कारण फॉर्मेट करना पड़ जाये|

आदि ऐसी कई परिस्थितिया हैं जिनकी वजह से आपको अपने मोबाइल के डाटा का बैकअप बना कर रखने की आवश्यकता पड़ जाती हैं| तो आज हम जानेंगे की मोबाइल में डाटा का बैकअप कैसे बनायें|

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Easy Backup & Restore Apps डाउनलोड करें|
  • App Install करने के बाद Open करें, ओपन होते ही एक नया Pop-Up आपको दिखाई देंगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा Do You Want To Create Backup Now? आपको Yes पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पूछा जायेगा की आप किस-किस फाइल का Backup लेना चाहते है आप जिस डाटा का बैकअप लेना चाहते है उस पर tick (√) का निशान लगा कर ok कर दें|

  • अगली Window में आपसे पूछा जायेगा की आपको बैकअप फाइल कहा Save करना है। Location में आप SD Card पर Tap कर दीजिये। आप चाहे तो बैकअप फाइल को Online भी Save कर सकते है जैसे Gmail, Dropbox, Google Drive, One Drive आदि है।

  • Location सेलेक्ट करने के बाद आपको आपके बैकअप फाइल का नाम दिखाई देंगा अगर आप चाहे तो इसे edit कर बैकअप फाइल का दूसरा नाम दे सकते है, इसके बाद OK करे।
  • अब आपके सामने एक Process Page दिखाई देंगा, जब यह Complete हो जाएँ तो आप OK पर क्लिक कर दें|

नोट – यदि आप Apps का बैकअप लेना चाहते हैं तो Apps Tool Tab पर क्लिक कीजिये। यहाँ से आप अपने फ़ोन के सभी apps को APK File में सेव करके रख सकते है।

Backup File को Restore कैसे करे

इस App के द्वारा बैकअप को Restore करना भी आसान हैं।


  • जब भी आपको अपना बैकअप रिस्टोर करना हो तो आप App को ओपन करे|
  • उसके बाद Restore पर क्लिक करे|
  • उसके बाद जिस-जिस फाइल को Restore करना हो उसे सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद Ok करें|
  • आपका डाटा Restore हो जायेगा।


error: Content is protected !!