How to Change Date and Time in Windows 8.1
(विंडोज 8.1 में दिनांक और समय कैसे बदलें)
Date and Time ऑप्शन का प्रयोग कंप्यूटर में डेट तथा समय देखने के लिए किया जाता हैं इस विकल्प से सिस्टम की Date and Time निश्चित कर सकते हैं। इसमें समय का क्षेत्र भी निश्चित कर सकते हैं। कंप्यूटर पर सही date एंड time सेट रखना बहुत important है। यदि आप India में काम कर रहें हैं तो Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi, विकल्प को चुनते हैं|
इसमें तीन टैब होती हैं।
- Date and Time
- Additional clock
- Internet time
Date and time विकल्प में तारीख एवं समय सेट कर सकते हैं, Additional clock में आप जिस देश में कार्य कर रहे हैं, उस देश का समय सेट कर सकते हैं। Internet time विकल्प में इंटरनेट से जुडे सर्वर की तारीख एवं समय सेट कर सकते हैं।
कंप्यूटर में date एंड time सेट करना बहुत आसान हैं कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप date एंड time सेट कर सकते है।
1. सबसे पहले task bar में Right side स्थित Icon tray पर क्लिक करेंगे |
2. इसके बाद जहाँ date and time दिखाई देता हैं उस icon इस पर क्लिक करने पर आपको date and time दिखाई देगा जिसमे आप Change date and time setting ऑप्शन पर क्लिक करें|
3. इसके बाद आपको date and time window दिखाई देगी जिसमे change date and time बटन पर क्लिक करें|
4. बस इसके बाद आप अपने कंप्यूटर का जो भी date और time सेट करना चाहते हैं वो बदल दीजियें और OK बटन पर क्लिक कर दीजिये|
5. ऐसा करने पर आपके कंप्यूटर की date और time change हो जाएगी|