विंडोज 8.1 की एक्सेसरीज़

विंडोज 8.1 की एक्सेसरीज़ (Windows 8.1 Accessories)

एक्सेसरीज फ़ोल्डर, विंडोज स्टार्ट मेनू के माध्यम से सुलभ, कई उपयोगी प्रोग्राम्स का घर है। इन प्रोग्राम्स में कैलकुलेटर, नोटपैड, पेंट, रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन और विभिन्न सिस्टम प्रोग्राम्स शामिल हैं। एक्सेसरीज फ़ोल्डर कहाँ स्थित है, और उस फ़ोल्डर में पाए जाने वाले प्रोग्राम, आपके विंडोज के वर्जन पर निर्भर करते हैं। विंडोज के पुराने संस्करणों में एसेसरीज फ़ोल्डर शामिल है, जबकि विंडोज के नए वर्जन में यह शामिल नहीं हैं, लेकिन उस फोल्डर में पहले से मौजूद प्रोग्राम अभी भी उपलब्ध हैं।

Windows 7 and Earlier Version

एक्सेसरी फ़ोल्डर विंडोज 7 और विंडोज के पुराने संस्करणों में उपलब्ध है। एक्सेसरी फोल्डर को एक्सेस करने के लिए, इन चरणों का पालन करें।

  • Windows Start menu खोलें।
  • All programs ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Accessories फ़ोल्डर ढूंढें और क्लिक करें।
  • वह प्रोग्राम चुनें जिसे आप खोलना चाहते हैं।

Windows 8

विंडोज 8 में, एसेसरीज फ़ोल्डर को विंडोज स्टार्ट मेनू में शामिल नहीं किया गया है। एक्सेसरी फोल्डर प्रोग्राम को एक्सेस करने के लिए, इन चरणों का पालन करें।

  • यह देखने के लिए कि क्या आप जिस प्रोग्राम को खोलना चाहते हैं, उसे देखने के लिए विंडोज स्टार्ट स्क्रीन की जाँच करें।
  • यदि आपको विंडोज स्टार्ट स्क्रीन पर प्रोग्राम नहीं मिलता है, तो प्रोग्राम के नाम को विंडोज में सर्च करने के लिए टाइप करना शुरू करें।
  • Search Result में, उस प्रोग्राम का चयन करें जिसे आप खोलना चाहते हैं।

Windows 10

विंडोज 10 में, विंडोज स्टार्ट मेनू में एसेसरीज फोल्डर शामिल नहीं है। एक्सेसरी फोल्डर प्रोग्राम को एक्सेस करने के लिए, इन चरणों का पालन करें।

  • Windows Start menu खोलें।
  • All apps ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Apps list में प्रदर्शित प्रोग्राम्स की सूची को देखे और उस एप्लिकेशन का चयन करें जिसे आप खोलना चाहते हैं। यदि आप वह प्रोग्राम नहीं देखते हैं जिसे आप खोलना चाहते हैं, तो Start के बगल में, विंडोज टास्कबार में स्थित वेब और विंडोज टेक्स्ट बॉक्स में सर्च करें|

Windows 8.1 में निम्न एक्सेसरीज पाई जाती हैं-

MS Paint एक साधारण ड्राइंग एडिटर है जो विंडोज के हर संस्करण में उपलब्ध होता है | MS Paint यूजर को साधारण ड्राइंग करने की सुविधा देता है, इसके साथ ही कुछ साधारण फोटो एडिटिंग भी इस सॉफ्टवेयर में की जा सकती है| विंडोज में उपस्थित पेंट टूल अत्यंत महत्वपूर्ण टूल है |इस टूल की सहायता से हम चित्र रेखाचित्र तथा नक़्शे इत्यादि बना सकते है इसे पेंट ब्रश भी कहते है | पेंट ब्रश में टूल बॉक्स होता है, इस टूल बॉक्स में विभिन्न टूल्स होते है, इन टूल्स की मदद से यूजर ड्राइंग से सम्बंधित कार्य कर सकता है |

नोटपैड एक सामान्य टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है जो विंडोज के हर वर्शन मे सम्मिलित होता है | नोटपैड का प्रयोग विंडोज में हम टेक्स्ट फाइल बनाने के लिए करते है, यह यूजर को साधारण टेक्स्ट फाइल खोलने, पढ़ने तथा बनाने में सहायता करता है | नोटपैड में तैयार टेक्स्ट फाईल को ‘.txt’ extension के साथ सेव किया जाता है| किसी दूसरे प्रोग्राम में बनायीं गयी फाइल को भी हम नोटपेड में खोल सकते है | नोटपेड में खोली गयी फाइल का साइज़ 64 kb होना चाहिए |

नोटपेड प्रोग्राम की तरह ही वर्डपेड भी विंडोज के अन्दर टेक्स्ट एडिटर होता है, यह भी विंडोज का वर्डप्रोसेसिंग प्रोग्राम है |नोटपेड के अन्दर एक सीमित डाटा ही रख सकते है जबकि वर्डपेड के अन्दर असीमित डाटा को रख सकते है | वर्डपेड के अन्दर नोटपेड से ज्यादा फीचर होते है जिससे आप वर्डपैड डॉक्युमेंट में कई तरह कि फॉर्मेटिग कर सकते है-जैसे- वर्डपेड के अन्दर selected word, line या paragraph formatting कर सकते है जबकि नोटपेड के अन्दर selected word, line तथा पैराग्राफ की फॉर्मेटिग नहीं कर सकते| WordPad Windows के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है |


विंडोज मीडिया प्लेयर एक डिजिटल मीडिया प्लेयर है ,जिसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा भिन्न –भिन्न प्रकार के ऑडियो और विडियो फाइल्स को चलाने के लिए बनाया गया है | अर्थात इसके प्रयोग से आप कंप्यूटर पर ऑडियो सुन सकते है व विडियो देख सकते है |

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में कई महत्वपूर्ण फीचर है जिनमें से कैलकुलेटर भी एक बहुत ही काम का फीचर है | कैलकुलेटर विंडो 1.0 से ही चलते आ रहा है | विंडो 1.0 में यह काफी साधारण था | लेकिन Windows XPऔर XP के बाद Windows 7 ,Windows 8.1 में इसे और भी powerful बना दिया गया है तो आइये जानते है कैलकुलेटर की कुछ ख़ास विशेषताओं के बारे में और इसके साथ ही हम सीखेंगें कि कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

Windows में उपलब्ध इस टूल का प्रयोग हम अंकगणितीय तथा वैज्ञानिक गणनाये करने के लिए करते है कैलकुलेटर को चलाने के लिए स्क्रीन पर एक सामान्य कैलकुलेटर प्रदर्शित होता है इस कैलकुलेटर के माध्यम से हम अंकगणितीय गणनाओ को पूरा कर सकते है| इसके साथ ही वैज्ञानिक गणनाये भी कर सकते है | इसमें 0 से लेकर 9 digit तक के बटन होते है |

मैथ इनपुट पैनल विंडोज का एक बहुत छोटा एप्लीकेशन है जो आपको इनपुट डिवाइस जैसे टचस्क्रीन, बाहरी डिजिटाइज़र या यहां तक ​​कि माउस का उपयोग करने देता है, ताकि गणितीय सूत्रों को स्वचालित रूप से पहचाना जा सके और विभिन्न प्रकार के दस्तावेज़ों में डाला जा सके। मैथ इनपुट पैनल में आपके द्वारा लिखे गए सूत्रों को दस्तावेजों में पूरी तरह से संपादन योग्य रूप में बनाया जाता है ताकि आप आउटपुट के साथ काम कर सकें क्योंकि आप किसी भी प्रकार के टेक्स्ट को संपादित करेंगे। बहुत सारे गणितीय सूत्रों के साथ दस्तावेज़ या प्रस्तुतियां बनाते समय यह आपकी उत्पादकता में सुधार कर सकता है।

मैथ इनपुट पैनल यूएस हाई स्कूल और कॉलेज स्तर के गणित के साथ बहुत अच्छी तरह से काम करता है। इसका अर्थ यह है कि यह arithmetic, calculus, functions, sets, set theory, algebra, combinatory, probability and statistics, geometry, vectors, 3D analytic geometry, mathematical logic, axioms, theorems और गणित के लिए बहुत अच्छा है।


error: Content is protected !!