अपने जीमेल अकाउंट का नाम कैसे बदलें

अपने जीमेल अकाउंट का नाम कैसे बदलें (How to change Gmail account name)

Gmail Name क्या है? (What is Gmail Name?)

Gmail Name यूजर का नाम होता है जो तब दिखाई देता है जब हम Gmail के माध्यम से दूसरों को Mail भेजते हैं। आप अपने जीमेल अकाउंट के लिए वांछित यूजर नाम चुन सकते हैं। Gmail आपको वह नाम बदलने की अनुमति देता है जो आपके ईमेल एड्रेस से जुड़ा है। हम किसी भी समय अपना नाम बदल सकते हैं।

क्या हम जीमेल एड्रेस बदल सकते हैं?

नहीं। इसके बजाय, हम एक नया ईमेल एड्रेस बनाने के लिए साइन-अप कर सकते हैं। साइन-अप के बाद, हम पुराने ईमेल एड्रेस से सभी फाइलों, कॉन्टेक्ट्स और ईमेल को नई Mail ID में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

कंप्यूटर पर जीमेल नाम कैसे बदलें (How to change Gmail Name on Computer)

कंप्यूटर पर जीमेल नाम बदलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले आप अपना Gmail account खोलें और Gmail ID और Password का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • अकाउंट के Home page पर, डिस्प्ले के शीर्ष-दाएं कोने पर मौजूद setting आइकन पर क्लिक करें|

  • एक ड्रॉप-बॉक्स दिखाई देगा। ड्रॉप-बॉक्स के शीर्ष पर मौजूद See all settings ऑप्शन पर क्लिक करें|

  • एक विंडो दिखाई देगी। शीर्ष पर मौजूद Accounts & import टैब पर क्लिक करें|


  • Accounts टैब से संबंधित सभी ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • नीचे स्क्रॉल करें और Send mail as:’ ऑप्शन पर जाएं, और Row के दाएं कोने में मौजूद edit info पर क्लिक करें|

  • नई विंडो दिखाई देगी, उसमें छोटे दूसरे सर्कल पर क्लिक करें|
  • Text box में उस नाम को इंटर करें जिसे आप बदलना चाहते हैं।
  • नाम बदलने के बाद Save Change बटन पर क्लिक करें।

  • पुराने नाम के साथ नया नाम जल्दी बदल जाएगा।
  • इसी तरह, हम किसी भी जीमेल अकाउंट का नाम जल्दी बदल सकते हैं।

मोबाइल पर जीमेल नाम कैसे बदले (How to change Gmail Name on Mobile)

मोबाइल पर जीमेल नाम बदलने के निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • मोबाइल डिवाइस की setting खोलें।
  • Google ऑप्शन पर क्लिक करें|

  • स्क्रीन पर मौजूद Manage your Google Account पर क्लिक करें|

  • शीर्ष पर Personal info ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद Name ऑप्शन पर क्लिक करें|


  • आपको Name स्क्रीन दिखाई देंगी, अब आप जो नाम बदलना चाहते है उसे इंटर करे|
  • Save बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही हम विंडो बंद करेंगे, आपको नया नाम दिखाई देने लगेगा|

error: Content is protected !!