कंप्यूटर या लैपटॉप में मोबाइल की मदद से इन्टरनेट कैसे चलाये
(How to Connect Computer/Laptop to a Mobile)
मोबाइल डेटा को लैपटॉप से कनेक्ट करने की तकनीक को टैथरिंग (Tethering) कहा जाता है. यह टैथरिंग (Tethering) तीन तरीके से हो सकती है. यूएसबी टैथरिंग, वाईफाई टैथरिंग और ब्लू टूथ टैथरिंग. इसके अलावा आप अपने मोबाइल से WiFi Hotspot की मदद से लैपटॉप या डेस्कटाॅप पर इंटरनेट का मजा ले सकते हैं|
USB tethering से मोबाइल को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करे
(How to connect mobile to computer with USB tethering)
यदि आप अपने मोबाइल को Tethering के द्वारा लैपटॉप से कनेक्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूएसबी केबल की जरूरत होगी यह वह केबल होती हैं जिसे आप अपने फोन को चार्ज करने के दौरान उपयोग में लेते हैं| और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती हैं|
- सबसे पहले USB केबल को अपने लैपटॉप में लगाये और उस केबल को मोबाइल से जोड़े आप जैसे ही मोबाइल से केबल को कनेक्ट करेंगे लैपटॉप में आपका मोबाइल डिवाइस शो होने लगेगा|
- अगर आपका फोन आपके लैपटॉप में शो नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि जो यूएसबी केबल आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह सही से नहीं लगी हुई हैं या आपका लैपटॉप उसे सपोर्ट नहीं कर रहा हैं ऐसी स्थिति में दूसरे केबल से प्रयास करें|
- इसके बाद आप अपने फ़ोन की सेटिग्स में जाये वहां आप Mobile Hotspot and Tethering विकल्प सर्च करे और क्लिक करें|
- इसके बाद आप USB Tethering आप्शन पर टिक कर दे|
- अगर आपके मोबाइल में Data चालू होगा तो कुछ सेकण्ड के अंतराल पर आपके मोबाइल के माध्यम से आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट काम करने लगेगा और आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Task bar के सीधे हाथ की तरफ नीचे की ओर इंटरनेट कनेक्ट होने का आइकाॅन शो होने लगेगा।
Bluetooth से मोबाइल को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करे
(How to connect mobile to computer with Bluetooth tethering)
आप ब्लूटूथ से भी मोबाइल इंटरनेट का उपयोग लैपटॉप में कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल और लैपटॉप दोनों में ब्लूटूथ की सुविधा होनी चाहिए|
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर / लैपटॉप में ब्लूटूथ को On करें|
- इसके बाद आप अपने फ़ोन की सेटिग्स में जाये वहां आप Mobile Hotspot and Tethering विकल्प सर्च करे और क्लिक करें|
- इसके बाद आप Bluetooth Tethering आप्शन पर टिक कर दे|
- अगर आपके मोबाइल में Data चालू होगा तो कुछ सेकण्ड के अंतराल पर आपके मोबाइल के माध्यम से आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट काम करने लगेगा और आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Task bar के सीधे हाथ की तरफ नीचे की ओर इंटरनेट कनेक्ट होने का आइकाॅन शो होने लगेगा।
Hotspot से मोबाइल को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करे
(How to connect a mobile from a hotspot to a computer)
Hotspot की मदद से आप अपने लैपटॉप को आसानी से मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं. यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय तरीका है और आसान भी है. इसके लिए आपको अपने फोन में Mobile Hotspot चालू होना चाहिए|
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Hotspot चालू करे|
- इसके बाद आप अपने फ़ोन की सेटिग्स में जाये वहां आप Mobile Hotspot and Tethering विकल्प सर्च करे और क्लिक करें|
- इसके बाद आप Mobile Hotspot आप्शन पर टिक कर दे|
- आप जैसे ही क्लिक करेंगे एक नई विंडो आपको दिखाई देगी अब आपको अपने Mobile Hotspot की सेटिंग्स तय करनी पड़ेगी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पासवर्ड सेट करना होता है|
- इस आॅप्शन को क्लिक करने से पहले आप अपने Mobile Hotspot की मदद से ओपन और क्लोज दो तरह के Hotspot बना सकते हैं.
- Open Hotspot से डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किसी तरह की पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है जबकि Close Hotspot में एक पासवर्ड सेट करना होता है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति इंटरनेट का दुरूपयोग न कर सके|
- अब आप पासवर्ड सेट कर लें और इसके बाद Hotspot को इनेबल कर दें.
- यह करने के बाद आप अपने लैपटॉप के Wifi को आॅन करें और वाई फाई कनेक्शन के लिए सर्च करें.
- आपको आपके मोबाइल का Hotspot network का नाम दिखाई देने लगेगा|
- जैसे ही आपको अपना मोबाइल डिवाइस अपने लैपटॉप के वाई फाई नेटवर्क में दिखाई देने लग जाए आप उससे कनेक्ट करने के Connect आॅप्शन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही नेटवर्क आपसे सिक्योरिटी पासवर्ड मांगेगा तो वह पासवर्ड यहां टाइप कर दें जो आपने मोबाइल में वाई फाई Hotspot सेट करते वक्त सेट किया था.
- यह करने के बाद कनेक्ट पर क्लिक करें और आपके लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट हो जाने का आइकाॅन शो होने लगेगा|