How to Convert PDF file to Word file
(पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में कैसे कन्वर्ट करे)
यदि आप कंप्यूटर या मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो आपने PDF फाइल का नाम तो सुना ही होंगा पीडीऍफ़ फाइल का फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document format) होता हैं जो की आपकी फाइल को एक पोर्टेबल फाइल जैसे की किसी टेक्स्ट फाइल, फोटो, वर्ड डॉक्यूमेंट इत्यादि को एक पढ़ने वाली फाइल मे कन्वर्ट कर देता है|
आज के समय में कुछ भी पढने या किसी को फाइल भेजने के लिए हम अक्सर पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) का प्रयोग करते हैं लेकिन कभी कभी कुछ पीडीऍफ़ फाइल को हमे वर्ड फाइल या दुसरे डाक्यूमेंट्स फाइल्स में कन्वर्ट करना होता है क्योकि PDF फाइल में हम कोई भी सुधार नहीं कर सकते हैं|
तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप कैसे पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट कर सकते है|
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में एक वेबसाइट ओपन करें जिसका नाम है HiPdf.com, इसके लिए कंप्यूटर के ब्राउज़र में जा कर hipdf.com टाइप करे और इंटर दबा दे यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी|
- जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे आपको कई सरे कनवर्टर दिखाई देंगे कुछ इस तरह
- अब आप जिस फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं उस आप्शन को चुने जैसे हम पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो हम पहला आप्शन PDF to Word चुनेगे| यहाँ पर आपको कई सारे आप्शन मिलते है जैसे की-
- पीडीऍफ़ से वर्ड (Convert PDF to Word File)
- पीडीऍफ़ तो पीपीटी (Convert PDF to PPT)
- पीडीऍफ़ से एक्सेल फाइल (Convert PDF to Exel File)
- पीडीऍफ़ फाइल से इमेज फाइल (Convert PDF to images)
- पीडीऍफ़ फाइल से इपब (Convert PDF to ePUB)
- वर्ड फाइल से पीडीऍफ़ (Convert Word to PDF)
- पीपीटी से पीडीऍफ़ फाइल (convert PPT to PDF)
- एक्सेल से पीडीऍफ़ फाइल कन्वर्ट (Excel to PDF)
- इमेज से पीडीऍफ़ (images to PDF)
- टेक्स्ट फाइल से पीडीऍफ़ फाइल (TXT to PDF)
- आप PDF to Word सेलेक्ट करें इसके बाद आपको Choose file आप्शन पर क्लिक करना हैं|
- फाइल को सेलेक्ट करने के लिए आप जिस भी पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल (Word File) में कन्वर्ट करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे|
- जैसे ही आप पीडीऍफ़ फाइल को चुनेगे और ओपन करेंगे इसके बाद ये आपकी फाइल को अपने आप ही वर्ड फाइल में कन्वर्ट कर देगा इसके बाद आपको सामने डाउनलोड फाइल का आप्शन आ जायेगा तो आप इसे क्लिक करके अपनी फाइल को डाउनलोड कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है| और जो भी सुधार आप फाइल में करना चाहते हैं वह कर सकते हैं|