सिम कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करें|

सिम कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करें|
(How to Lock and Unlock SIM card)

सिम कार्ड लॉक क्या है? (What is a SIM Card Lock?)

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं सिम कार्ड लॉक क्या है, सिम कार्ड लॉक एक बहोत ही इम्पोर्टेन्ट सिक्यूरिटी फीचर है जो आपको सभी मोबाइल फ़ोन के अन्दर आसानी से सिक्यूरिटी आप्शन (Security option) के अन्दर मिल जायेगा इस आप्शन की मदद से आप अपने सिम कार्ड को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सकते हैं यानि की आप अपने सिम कार्ड में पासवर्ड लगा सकते है इसकी मदद से कोई भी आपके सिम को बिना पासवर्ड के इस्तेमाल नहीं कर सकते एक बार सिम कार्ड में लॉक लगा दिया जाता है तो इसके बाद इस सिम को जिस भी फ़ोन में डालेंगे और फ़ोन जब भी स्विच ओन (Switch on) होगा तो आपके फ़ोन में सिम पासवर्ड मानेगा (Enter sim pin)| जोकि डिफॉल्ट पासवर्ड सभी मोबाइल नेटवर्क सिम का चार अंको का होता है आप इसको अपने अनुसार बदल भी सकते हैं|

अगर आपको सिम का पासवर्ड पता है तो ही आप इस सिम को यूज़ कर सकते है वरना यूज नहीं कर सकते| लेकिन यहाँ पर अगर आप 3 बार गलत पासवर्ड डालते है तो इसके बाद आपका सिम कार्ड लॉक (sim card lock) हो जायेगा और आपसे पीयूके कोड (PUK Code) मांगेगा जो की सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है|

इस प्रकार आप अपनी सिम में लॉक लगाकर अपने सिम कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं, मान लीजये आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या सिम कार्ड गिर जाता है ऐसी कंडीशन में अगर आपकी सिम के अंदर लॉक लगा हुआ है तो कोई भी आपकी सिम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता क्योंकि सिम कार्ड को यूज करने के लिए उसको सिम कार्ड में लगे हुए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी जो कि आप को ही मालूम है| ऐसी स्थिति में सिम कार्ड लॉक विकल्प आपके लिए बहुत अच्छा हैं|

पुक कोड क्या हैं? (What is Puck Code?)

PUK (Personal Unlocking Key) एक कोड होता है जिसे पुक कोड या पीयूके कोड (PUK Code) भी कहा जाता है यह एक फीचर कोड होता है जो आपके सिम कार्ड को प्रोटेक्टेड करता है जिसमें 8 अंक होते हैं जो आपको अपने सिम कार्ड से भी प्राप्त होते हैं। यह कोड आपके मोबाइल में तब माँगा जाता है जब आपके मोबाइल में सिम कार्ड पिन (Sim Card Pin) लगा हो| जब आप 3 बार गलत पिन कोड दर्ज करते हैं तो आपसे Puck कोड माँगा जाता हैं इस प्रकार आपके सिम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

अगर आप कई बार पीयूके कोड (PUK Code) गलत टाइप करते है तो ऐसे में आपका सिम कार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक्ड हो जाता हैं इसके बाद आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते|

पुक कोड (PUK Code) कैसे पता करे?

तो अपने सिम कार्ड के लिए पुक कोड पता करने के लिए आपको कस्टमर केयर (Customer Care) को कॉल करना होगा और उन्हें आपको अपनी कुछ जानकारी देनी पड़ेंगी | जैसे सिम कार्ड का नंबर, सिम कार्ड सीरियल नंबर, एड्रेस आदि जानकारी प्राप्त करने के बाद कस्टमर केयर आपको आपका पुक कोड दे देंगे|

तो अब आप समझ ही गए होंगे की सिम कार्ड लॉक का प्रयोग क्यों किया जाता हैं तो अब हम जानेंगे की सिम कार्ड को लॉक कैसे करें?

सिम कार्ड को लॉक कैसे करें (How to Lock SIM Card)

सिम कार्ड को लॉक करने का ऑप्शन सभी मोबाइल में होता है चाहे वह कीपैड मोबाइल हो या फिर एंडॉयड स्मार्टफोन, सिम लॉक करने का ऑप्शन मोबाइल की सेटिंग में रहता है, लेकिन सिम कार्ड को लॉक करने का तरीका अलग अलग कंपनी के मोबाइल में अलग अलग हो सकता है|

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Settings विकल्प पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आप Security पर क्लिक करें|

  • मोबाइल की सिक्योरिटी में आने के बाद यहां पर आपको सिम कार्ड लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा| अगर सिक्योरिटी के अंदर आपको सिम कार्ड लॉक का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आपको other security settings पर क्लिक करना है |
  • फिर Set Up Sim Card Lock पर क्लिक करें |

  • इसके बाद Lock SIM Card पर क्लिक करने के बाद अगर आपके मोबाइल में एक से ज्यादा सिम है तो आपको सिम सेलेक्ट करना हैं जिस भी सिम पर आप लॉक लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें|
  • सिम सेलेक्ट करने के बाद Lock Sim Card के सामने दिख रहे, Button पर क्लिक करें, फिर एक पॉप अप विंडो ओपन होगा, सिम लॉक कोड डालें फिर Ok बटन पर क्लिक करें|

इस प्रकार आप अपनी सिम में पासवर्ड लगा सकते हैं और सिम कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं|

सिम कार्ड को अनलॉक कैसे करें (How to Unlock SIM Card?)

सिम लॉक करने के बाद यदि आप सिम कार्ड से लॉक को हटाना चाहते हैं तो

  • सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाएँ
  • इसके बाद Security option चुने|
  • सिक्योरिटी में जाकर सिम लॉक लगाया था उसी प्रकार आपको वहां पर जाना है और ऑफ कर देना है|
  • ऑफ करते टाइम आपसे वहीं सिम कोड मांगा जाएगा, इसलिए सिम लॉक लगाते समय जो भी कोड आपने डाला है वह कोड डालें और फिर OK कर दे|
  • उसके बाद आपके सिम से लॉक हट जाएगा|
error: Content is protected !!