गूगल प्ले स्टोर में एप्प को आटोमेटिक अपडेट होने से कैसे रोके

(How to Stop Automatic Apps Updating in Google Play Store)
गूगल प्ले स्टोर में एप्प को आटोमेटिक अपडेट होने से कैसे रोके

आज Google play store पर हजारो apps मौजूद है और हर android user के मोबाइल में बहुत से apps install होते है अगर आप android user है तो आपके मोबाइल में भी कई apps install होंगे पर इन्ही में से कई ऐसे apps भी होते है जो internet चलाते समय automatic update होते है। जो हमारे data और balance को बिना वजह ख़त्म कर देते है। अगर आपके मोबाइल में भी ऐसा होता है तो आज से आपकी यह समस्या समाप्त हो जाएगी इस पोस्ट में हम automatic apps update को stop करने के बारे में सीखेंगे ताकि आप अपना data और balance बचा सको।

Step 1: सबसे पहले अपने Phone में Google Play Store को Open करे|

Step 2: उसके बाद आपको सामने तीन कड़ी लाइन यानी Dashboards दिखाई देगा उस पर click करे|

Step 3: आपको Setting का option दिखेगा उसे Select करे|

Step 4: Setting में कई Options आपको दिखाई देंगे उसमे से Auto Update Apps पर click करे|

Step 5: Auto Update Apps मे Enter करने के बाद आपको 3 Option दिखाई देंगे आपको उनमे से पहले वाले Option “Do Not Auto Update Apps” को Select करना है|


Step 6: पहले विकल्प को Select करने के बाद आपके Phone में सफलता पूर्वक Apps Auto Update Disable और Stop हो जायेगी और अब आप मज़े से अपने Internet Data का Use कर सकते है आपको कोई भी परेशानी नही होगी|


error: Content is protected !!