कमांड प्रॉम्प्ट से कैसे Uninstall करें कोई भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
(How to Uninstall any Computer Software from a Command Prompt)
जब आप कंप्यूटर पर काम करते हैं तो आपके कंप्यूटर में कई सारे सॉफ्टवेयर इनस्टॉल रहते हैं कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे होते हैं जो पहले से ही इनस्टॉल किये हुए आते हैं और कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें हम खुद अपनी आवश्यकतानुसार इनस्टॉल करते हैं| लेकिन कई बार कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनकी हमे कोई आवशयकता नहीं होती और हम उन्हें अपने कंप्यूटर से हटाना चाहते हैं| कंप्यूटर या लैपटॉप से सॉफ्टवेयर को हटाने की कई वजह हो सकती हैं जैसे-
- आपको उस सॉफ्टवेयर की कोई जरुरत नहीं हो|
- आप उस सॉफ्टवेयर का नया वर्जन इनस्टॉल करना चाहते हो|
- आपका सॉफ्टवेयर करप्ट अर्थात ख़राब हो गया हो|
तो हम इस पोस्ट में देखेगे की cmd prompt (Command Prompt) के द्वारा किसी प्रोग्राम को अनइन्स्टाल कैसे कर सकते हैं cmd prompt के द्वारा किसी प्रोग्राम को अनइन्स्टाल करना बहुत ही आसान है।
1. सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटाप के विंडो सर्च बॉक्स मे CMD सर्च करें। आपके सामने एक Command Prompt का विकल्प दिखेगा। इस पर माऊस कर्सर रखकर राइट क्लिक करें, और “run as administrator” पर क्लिक कर Yes करें।
2. कमांड प्रॉम्प्ट मे दिख रहे C:\WINDOWS\System32> के आगे WMIC टाइप करके इंटर करें|
उदाहरण – C:\WINDOWS\System32>WMIC
3. इंटर करते ही आपको अगली लाइन में wmic:root\cli> यह लिखा हुआ दिखाई देंगा| इसके आगे PRODUCT GET NAME टाइप करके इंटर करें। कुछ सेकंड के बाद आपके कंप्यूटर सिस्टम मे इन्स्टाल सारे सॉफ्टवेयर के नाम की लिस्ट आपको दिखाई देने लगेंगी|
4. अब आप जो भी सॉफ्टवेयर अनइन्स्टाल करना चाहते है। उसे कमांड प्रॉम्प्ट की लिस्ट मे से चुन लें। जैसे मान लीजिये मै Corel Draw अनइन्स्टाल करना चाहता हूँ, तो मै लिस्ट मे से CorelDRAW Graphics Suite X8 चुन लेता हूँ|
अब दिख रहे सारे सॉफ्टवेयर के नाम की लिस्ट के सबसे अंत मे wmic:root\cli> लिखी हुयी लाइन रहेगी। इसके आगे PRODUCT WHERE NAME=”CorelDRAW Graphics Suite X8″ टाइप करके इंटर करें।
5. अब इंटर करने के बाद इस सॉफ्टवेयर के बारे मे विस्तार रूप से जानकारी दिखाई देगी। साथ ही साथ अंतिम मे wmic:root\cli> लाइन दिखाई देगी। इसके आगे PRODUCT WHERE NAME=”CorelDRAW Graphics Suite X8″ call uninstall टाइप करें और इंटर करें।
6. अब अंत में कमांड प्रॉम्प्ट आपसे पूछेगा की, क्या आप सच मे इस सॉफ्टवेयर यानी प्रोग्राम को अनइन्स्टाल करना चाहते हैं। अगर हाँ तो Y टाइप करें, यदि नहीं तो N टाइप करें।
आप अनइन्स्टाल करना चाहते है इसीलिए Y टाइप करके इंटर करें। cmd prompt द्वारा पूरी प्रोसेस होने का मैसेज दिखाई देंगा। अर्थात आप जिस सॉफ्टवेयर को अनइन्स्टाल करना चाहते थे, वो पूर्णरूप से अनइन्स्टाल हो गया हैं|