कंप्यूटर में अपने फोल्डर को कैसे लॉक करें

कंप्यूटर में अपने फोल्डर को कैसे लॉक करें|

अपने कंप्यूटर के विंडोज में फाइल को लॉक करने का सबसे सटीक तरीका EFS (Encrypted File System) है इसके द्वारा हम फाइल को बड़ी आसानी से लॉक कर सकते हैं इसको आप किसी भी विंडोज जैसे Windows XP, Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows 8.1 आदि में लॉक कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे हम EFS की मदद से अपने फोल्डर को सेट कर कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आप जिस फोल्डर को लॉक करना चाहते हैं उस फोल्डर पर जाएं|
  • इसके बाद आप उस फोल्डर पर राइट क्लिक करें राइट क्लिक करते ही आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से Properties ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • Properties पर क्लिक करने पर आपके सामने New Folder Properties विंडो दिखाई देगी इसमें General Tab मैं जाकर Advanced बटन पर क्लिक करें|

  • आपके सामने फिर एक नया बॉक्स ओपन होगा इसमें नीचे दिख रहे Encrypting file system ऑप्शन को टिक करें और Ok कर दें
  • जैसे ही आप Ok करेंगे आप की फाइल इंक्रिप्ट हो जाएगी|
  • अब आप जैसे ही अपने फोल्डर पर पहुंचेंगे आपको आपके फोल्डर का कलर हरा दिखाई देगा|

  • दोस्तों ध्यान रखें जब तक आप अपने यूजर अकाउंट से कंप्यूटर में लॉगइन है तब तक आप EFS के द्वारा लॉक फोल्डर को ओपन या डिलीट कर सकते हैं परंतु अगर कोई दूसरे अकाउंट से कंप्यूटर में लॉगइन करता है तो वह आपके फोल्डर को ओपन नहीं कर सकता|
error: Content is protected !!