Powerpoint को start कैसे करें|

How to Start Power Point

पॉवर पॉइंट चालू करने के दो तरीके हैं:-

  1. all Program के द्वारा
  2. रन कमांड के द्वारा

all Program के द्वारा

  • सबसे पहले task bar में स्थित start button पर click करें ।
  • इसके बाद all Program option को सिलेक्ट करें फिर Microsoft office पर click करे|
  • इसके बाद MS PowerPoint पर click करके open करें ।

रन कमांड के द्वारा

  • Window key + R key Press करें|
  • ऐसा करते ही आपके सामने रन डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा अब इसमें Powerpnt टाइप कर दे और Ok बटन पर क्लिक कर दे तो भी पॉवर पॉइंट चालू हो जायेगा|

7575517_f520

error: Content is protected !!