सैमसंग के दो बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफ़ोन जानिए इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में

सैमसंग के दो बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफ़ोन जानिए इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में
Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+

Specifications

Galaxy S8 में 5.8 इंच की Quad HD Super AMOLED डिस्प्ले है जबकि Galaxy S8 Plus में 6.2 इंच की Quad HD Super AMOLED स्क्रीन दी गई है| प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है | यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो UHD Alliance सर्टिफाइड है|

दोनों Smart Phone में Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 835 ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर दिए गए हैं, इसके साथ ही दोनों फ़ोन में 4GB रैम दी गयी हैं और इनकी internal memory 64GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढाया जा सकता है|

Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ में क्रमशः 3,000mAh और 3,500mAh की बैटरी दी गई है. दोनों स्मार्टफोन्स Wireless Charging और Fast Charging सपोर्ट करते हैं, connectivity के लिए इन दोनों में 4G LTE, WiFi, Bluetooth v5.0, USB Type C, NFC औऱ जीपीएस दिए गए हैं| इसके अलावा इसमें सभी जरूरी sensors दिए गए हैं जो एक Flagship Smart Phone में होने चाहिए|

Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ में virtual assistant Bixby दिया गया है, ये वर्चुअल असिस्टेंट दुनिया के बेहतरीन artificial intelligence में से एक है, इसके लिए फोन में एक Dedicated Button दिया गया है जिसके द्वारा इसे एक्टिवेट कर सकते हैं, यह आपके सवालों का जवाब देगा और आपकी बातों का मतलब भी समझेगा. ऐसा कंपनी ने दावा किया है| Bixby ,Google assistant के जैसे ही काम करेगा|

Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+,फोन के पीछे कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है| इन स्मार्ट फ़ोन में होम बटन दिखता नहीं है, लेकिन फंक्शन स्क्रीन के नीचे दिया गया है. इसे यूजर कस्टमाइज कर सकता है|

यूजर इंटरफेस
इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है और आसान नेविगेशन के लिए वर्टिकल स्वाइप का भी ऑप्शन मिलेगा|

Galaxy S8 की बेहतरीन खूबियों में से एक इसका कैमरा है | पहली बार कंपनी ने डुअल पिक्सल वाला कैमरा दिया है और इसके जरिए शार्प फोटो क्लिक की जा सकेंगी |

रियर कैमरा f 1.7 अपर्चर वाला है और इसमें 12 मेगापिक्सल वाला डुअल पिक्सल सेंसर लगाया गया है. कम लाइट में भी बेहतर फोटोग्रापी की जा सकेगी, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर भी F1.7 है|

फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलोजी और सिक्योरिटी फीचर्स
Galaxy S8 में बेहतर सिक्योरिटी के लिए Samsung Knox सिक्योरिटी प्लैटफॉर्म दिया गया है| इसके अलावा इसमें बॉयोमैट्रिक तकनीक भी दी गई है|

Galaxy S8 में सिक्योर iris स्कैनर दिया गया है जो फास्ट है और बिना टच किए है स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है, इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर अब कैमरे के बगल में दिया गया है|

Samsung ने DeX फीचर भी लॉन्च किया है जिसे Galaxy S8 में दिया गया है, इसके जरिए स्मार्टफोन को मॉनिटर से कनेक्ट करके उसे कंप्यूटर के तौर पर यूज किया जा सकता है| सिक्योरिटी के लिए इसमें फीचर्स हैं और कंप्यूटर के सामान्य काम इसके जरिए आसानी से किए जा सकते हैं|

error: Content is protected !!