CPCT
कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा मध्यप्रदेश शासन के द्वारा लिया जाने वाली परीक्षा के नोट्स
DCA Notes and Sample Paper in Hindi
DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application हैं| यह माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल से मान्यता प्राप्त एक कंप्यूटर कोर्स हैं| यह एक साल का कोर्स होता हैं जिसमे दो सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर में तीन विषय होते हैं| जिनकी जानकारी आपको ऊपर दी गई लिंक में मिल जाएगी इसी के साथ आपको DCA के प्रथम और द्वतीय सेमेस्टर के नोट्स और सैंपल पेपर की जानकारी प्राप्त होगी|
PGDCA Notes and Sample Paper in hindi
PGDCA का पूरा नाम Post Graduation Diploma in Computer Application हैं| यह माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल से मान्यता प्राप्त एक कंप्यूटर कोर्स हैं| यह एक साल का कोर्स होता हैं जिसमे दो सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर में चार विषय होते हैं| जिनकी जानकारी आपको ऊपर दी गई लिंक में मिल जाएगी इसी के साथ आपको PGDCA के प्रथम और द्वतीय सेमेस्टर के नोट्स की जानकारी प्राप्त होगी|
CCC Syllabus Notes (According to DOEACC)
सीसीसी (CCC) का पूरा नाम Course on Computer Concepts (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) हैं इस पोस्ट में आप जानेगे कि सीसीसी कोर्स क्या है और इस कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी आप पढ़ सकते हैं हमने इस पोस्ट में सीसीसी कोर्स का पूरा सिलेबस दिया हैं जिसकी सहायता से आप CCC की तैयारी आसानी से कर सकते हैं|
‘O’ Level Course Notes in Hindi
‘O’ Level Course को National Institute of Electronics & Information Technology (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) द्वारा संचालित किया जाता हैं o level course का पूरा नाम DOEACC ‘O’ Level (Foundation Course in Computer Application हैं|
- First Semester Syllabus
- Second Semester Syllabus
- Programming and Problem Solving through ‘C’ language (Coming Soon…)
- Introduction to ICT Resource
- Introduction to Multimedia
- Application of .NET Technology (Coming Soon…)
Information Assistant Computer Syllabus Notes
RSCIT Course Notes in Hindi
RSCIT का पूरा नाम (Full Form) है “Rajasthan State Certificate of Information Technology” यह राजस्थान का सबसे लोकप्रिय Certificate है| यह राजस्थान में होने वाली सरकारी नौकरियों के लिए मान्य है| RSCIT वर्ष 2009 में राजस्थान सरकार की RKCL द्वारा प्रारंभ किया गया था|
ADCA Syllabus Notes in Hindi
ADCA का पूरा नाम “Advanced Diploma In Computer Application” है| यह एक कंप्यूटर से जुडा हुआ कोर्स है| ADCA कोर्स 1 साल का होता है| इस कोर्स के लिए 12 वी पास होना आवश्यक है| कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इसका सर्टिफिकेट दिया जाता है| जिसका इस्तमाल छात्र अपने जॉब के लिए कर सकते है|
Data Entry Operator Syllabus Notes in Hindi
Data Entry एक प्रकार की ऐसी नौकरी है जहां किसी इंसान को किसी कंप्यूटर में डाटा की एंट्री करनी होती है। यानी अगर सरल और साधा भाषा मे कहा जाए तो Data को कंप्यूटर में Enter करना ही Data Entry कहलाता है। जो लोग कंप्यूटर में Data Entry का काम करते है उन्हें Data Entry Operator कहते है। Data Entry करने के लिए 10th पास होना जरुरी है लेकिन कुछ कंम्पनियों में 12th पास और Graduation की डिग्री भी मांगी जाती है यह डिपार्टमेंट के आवेदन की पोस्ट पर निर्भर करता है।