एक्सेल में संख्याओ को जोड़ने का फ़ॉर्मूला (SUM Function)

Excel में sum formula का Use कैसे किया जाये, यह बहुत उपयोगी और सरल formula है –

row

सबसे पहले Image 1.1 देखिये यहॉ column & Raw को दर्शाया गया है, इन्‍हीं से मिलकर cell बनता है, ms excel में formulas का प्रयोग करने से पहले याद रखिये कि formula हमेशा cell के लिये लगाया जाता है, उस cell में लिखी संख्‍या कोई भी हो सकती है।

अगर आपको ms excel में sum formula का प्रयोग करना है तो cell में लिखी संख्‍या पर नहीं cell पर ध्‍यान दीजिये –

For example – अगर आपको b1 से b9 तक के Cells को जोडना है तो b10 या किसी अन्‍य cell में टाइप कीजिये

=SUM(b1:b9)

image 1.2 देखिये –

using-sum-function-in-excel

आप अलग-अलग cells को अपनी मर्जी के अनुसार भी चुन सकते हैं – जैसे

=sum(b1+b2+b6) यहॉ हमने कुछ सेल को छोडकर बाकी cell का योग किया है।

error: Content is protected !!