Clipboard Viewer

क्लिपबोर्ड व्यूअर(Clipboard Viewer):- क्लिपबोर्ड व्यूअर(Clipboard Viewer) एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हमारे द्धारा cut या copy किये गए टेक्स्ट या चित्र आदि को अस्थायी रूप से संगृहित करता है |जब हम किसी टेक्स्ट या चित्र की कॉपी करते है तो वह क्लिपबोर्ड में आ जाता है और हम इस कॉपी किये गए ऑब्जेक्ट को जब किसी अन्य फाइल में पेस्ट करते है तो वह क्लिपबोर्ड से उस स्थान पर कॉपी हो जाता है | अर्थात क्लिपबोर्ड एक ऐसा अस्थायी स्टोरेज है जो एक फाइल या दूसरे फाइल या एप्लीकेशन में डाटा स्थानांतरण में मध्यस्थ की भूमिका निभाता है क्लिपबोर्ड व्यूअर(Clipboard Viewer) में डाटा तब तक रहता है जब तक हम स्वयं उसे न हटाये ,जब तक हम कोई दूसरा डाटा कॉपी न करे या कंप्यूटर को बंद न करे अर्थात एक बार कोई ऑब्जेक्ट क्लिपबोर्ड में आने पर हम उसे एक से अधिक बार पेस्ट कर सकते है क्योकि वह क्लिपबोर्ड में बना रहता है | क्लिपबोर्ड में एक बार में केवल एक ही डाटा स्टोर होता है अर्थात कोई नया ऑब्जेक्ट कॉपी करने पर वह अपने आप पहले ऑब्जेक्ट को हटाकर उसका स्थान ले लेता है |

क्लिपबोर्ड व्यूअर(Clipboard Viewer) में प्रयोग की जाने वाली मानक की संयोजन (Standard Key Bindings):-

  • Ctrl-C क्लिपबोर्ड में डाटा कॉपी करने में |
  • Ctrl-x डाटा को cut करके क्लिपबोर्ड में भेजने में
  • Ctrl-v क्लिपबोर्ड से डाटा पेस्ट करने में
  • Ctrl-insert ,copy के लिए |
  • Shift-insert paste के लिए
error: Content is protected !!