Create table command in oracle

Oracle में एक Data Base Table को Create करने के लिए Create Command का Use किया जाता हैं तथा Table के Name के साथ-साथ इसमें Create किये जाने वाले Columns के Name को भी उनके Data Types के साथ Define किया जाता हैं। Table को Create करते समय निम्‍न Syntax को Follow किया जाता हैं।

SQL > Create Table <Table Name> (<Column Name> <Data Type>, <Column Name2> <Data Type2>, – – – -);

एक Table को Create करते समय उसके Name तथा Column Name के लिए अलग Rule को Follow किया जाता हैं।

  1. किसी भी Table का Name या Column Name 30 Character से अधिक का नही हो सकता हैं।
  2. Name के बीच में Blank Space नही हो सकता हैं।
  3. Name के लिए Alphabate (a to z), Numbers तथा Underscore का Use किया जा सकता हैं।
  4. Name का First Letter हमेशा एक Alphabate होना चाहिए।
  5. कोई भी SQL Predefine Command को Name के रूप में Use नही किया जा सकता हैं।

Example: – माना कि एक Student नाम से Table को Create करना हैं जिसमें Roll Num., Name, Class, Marks etc Column को Include करना हैं।

SQL > Create Table Student (roll_no number (2), name varchar(15), class varchar (5),marks Number):

Table Created

उपरोक्‍त Command के द्वारा Student Table को Create किया जायेगा जिसमें Current में कोई भी Record Available नही होगा।



error: Content is protected !!