Data editing in worksheet (डाटा में बदलाव करना)
MS Excel में इंटर किये गए डाटा को आवश्यकतानुसार बदल सकते हैं इसमें डाटा को चार प्रकार से बदला जा सकता हैं |
- During entry (इंटर करते समय)
- After Entry (एंट्री करने के पश्चात्)
- Change Entry (एंट्री को बदलना)
- Delete Entry (एंट्री को डिलीट करना)
During entry (इंटर करते समय)
जब हम किसी सेल में इंटर करते हैं तो वह फार्मूला में प्रदर्शित होती हैं अतः एंट्री के गलत टाइप होने पर हम उसी समय Backspace की सहायता से उसे मिटाकर पुन: सही एंट्री कर सकते हैं |
After Entry (एंट्री करने के पश्चात्)
यदि हम एक बार एंट्री कर चुके हैं और हमे यदि इसे बदलने की आवश्यकता हैं तो हम पहले संसोधन किये जाने वाले सेल पर क्लिक करते हैं उसके पश्चात् F2 Key प्रेस करके पुरानी एंट्री को बदला जा सकता हैं अथवा माउस से सेल पर डबल क्लिक के द्वारा पुरानी एंट्री को सेल में बदला जा सकता हैं |
Change Entry (एंट्री को बदलना)
यदि हमने किसी सेल में गलत एंट्री कर दी हैं तो इस पूरी एंट्री को बदला जा सकता हैं इसके लिए सेल पॉइंटर को उस सेल पर ले जाकर की – बोर्ड से नै एंट्री टाइप करने से पुरानी डिलीट हो जाती हैं |
Delete Entry (एंट्री को डिलीट करना)
यदि किसी सेल की एंट्री को हटाना हो तो पॉइंटर को उस सेल पर ले जाकर Del Key प्रेस कर देते हैं या सेल पर Right Mouse Click करके Clear content or delete पर क्लिक कर देते हैं |