DCA I Semester Dec. 2022/Jan. 2023 Exam Paper with answer
(all Subject)

 

Diploma in Computer Application DCA (First Semester)

Examination, Dec. 2022/Jan. 2023

COMPUTER FUNDAMENTALS

(इकाई I/Unit I)

प्रश्न 1:    (a) कंप्यूटर सिस्टम के बुनियादी घटकों को समझाइए।

Explain basic components of a Computer system

उत्तर :     (a)  कंप्यूटर के भाग

(b) एनालॉग एवं डिजिटल कंप्यूटर में अन्तर लिखिए|

Write the difference between analog and digital computers

उत्तर :     (b) एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर में अंतर

(अथवा / or)

प्रश्न 2:    (a) मेमोरी क्या है? मेमोरी के विभिन्न प्रकारों को समझाइए|

What is Memory? Explain the different types of Memory

उत्तर :     (a) कंप्यूटर मेमोरी क्या हैं और उसके प्रकार

(b) पर्सनल कंप्यूटर क्या है? पर्सनल कंप्यूटर के विभिन्न प्रकारों को समझाइए

What is personal computer? Explain various types of personal computer

उत्तर :     (b) पर्सनल कंप्यूटर क्या है? पर्सनल कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार

(इकाई II/Unit II)

प्रश्न 3:    (a) इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या हैं| किन्हीं चार इनपुट और आउटपुट डिवाइस को समझाइए|

What is input Device and output device? Explain any four input and output device.

उत्तर :     (a) कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस और कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस

(b) मॉनीटर के गुण एवं प्रकारों को समझाइए।

Explain characteristics and types of monitor.

उत्तर :     (b) मॉनीटर क्या हैं और मॉनिटर के प्रकार

(अथवा / or)

प्रश्न 4:    (a) निम्न में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

Write short notes on the following (any four)

(इकाई III/Unit III)

प्रश्न 5:    (a) प्राइमरी एवं सेकेन्डरी स्टोरेज से आप क्या समझते हैं ?

What do you understand by primary and secondary storage?

उत्तर :     (a) प्राइमरी एवं सेकेन्डरी स्टोरेज

(b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या हैं? प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकारों को उनकी खूबियों और कमियों के साथ समझिए?

What is Programming language? Explain types of programming language with their Merits & Demerits.

उत्तर :     (b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

(अथवा / or)

प्रश्न 6:    निम्न में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

Write short notes on the following (any four):

(इकाई IV/Unit IV)

प्रश्न 7:    सॉफ्टवेयर से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकारों को विस्तार से समझाइए।

What do you mean by software? Explain the types of software in detail.

उत्तर :     सॉफ्टवेयर क्या हैं तथा उसके प्रकार

(अथवा / or)

प्रश्न 8:    (a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एवं इसके प्रकारों को समझाइए।

Explain application software and its types.

उत्तर:      एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(b) कंप्यूटरों के नंबर सिस्टम से आप क्या समझते हैं?

What do you mean by number system of computers?

उत्तर : कंप्यूटर नम्बर सिस्टम 

(इकाई V/Unit V)

प्रश्न 9:    (a) निम्न में से किन्हीं चार नेटवर्क डिवाइस के उपयोग लिखिए:

Write the uses of the following network devices (any three):

उत्तर:      Components of Network नेटवर्क के अवयव

(अथवा / or)

प्रश्न 10:   (a) कम्युनिकेशन चैनल्स के विभिन्न प्रकारों को समझाइए।

Write the various types of communication channels.

उत्तर:      (a) कम्युनिकेशन केबल (Communication Channels)- Twisted, Coaxial, Fiber Optic

(b) लैन टोपोलॉजी को समझाइए।

Explain topologies of LAN.

उत्तर :     टोपोलॉजी (Topologies of LAN) – Ring, Bus, Star, Mesh and Tree topologies

Diploma in Computer Application DCA (First Semester)

Examination, Dec. 2022/Jan. 2023

PC Packages (Word, Excel, PowerPoint)

 (इकाई I/Unit I)

1. (a) विंडोज आपरेटिंग सिस्टम की प्रमुख विशेषतायें क्या हैं?

What are the main features of windows operating system?

उत्तर : विंडोज आपरेटिंग सिस्टम क्या हैं,  विंडोज आपरेटिंग सिस्टम की प्रमुख विशेषतायें 

(b) विंडोज में फाइल एवं फोल्डर्स से आप क्या समझते हो? इस फाइल एवं फोल्डर्स पर कौन-कौन प्रक्रियायें की जा सकती हैं ?

What do you mean by files and folders in windows? What are various operation can be performed on files and folders?

उत्तर : Windows 8.1 में फ़ाइल और फ़ोल्डर को कैसे बनाएं, कॉपी करें, हटाएं, नाम बदलें या स्थानांतरित करें

(अथवा / OR)

2. (a) डेस्कटोप पर्सनलाइजिंग से आप क्या समझते हो ?

What do you mean by personalizing desktop?

उत्तर : डेस्कटोप पर्सनलाइजिंग

(b) विंडोज में कंट्रोल पैनल का क्या महत्व है?

Explain the importance of control panel in windows.

उत्तर : विंडोज में कंट्रोल पैनल का महत्व

(इकाई II/Unit II)

3. (a) एम.एस. वर्ड में कौन-कौन से मेन्यु उपलब्ध हैं? संक्षेप में समझाइये ।

What are the different menus available in MS-WORD? Explain in details.

उत्तर : एम.एस. वर्ड में उपलब्ध मेन्यु 

(b) एम. एस. वर्ड में बुलेट्स और नम्बरिंग करने के पदों को समझाइयें ।

Explain the steps for doing bullets and numbering in MS-WORD.

उत्तर : म. एस. वर्ड में बुलेट्स और नम्बरिंग 

(अथवा / OR)

4. (a) एम. एस. वर्ड में आप टेबल कैसे बनायेगें ? टेबल से सेल के इनसर्ट तथा डिलीट कैसे करेगें ?

How you will create table in MS-WORD? Explain the steps to insert and delete cell.

उत्तर : एम. एस. वर्ड में टेबल से सेल इनसर्ट तथा डिलीट करना 

(b) एम.एस. वर्ड में आपका टेक्स्ट तथा डाक्यूमेंट को किस प्रकार फार्मेट करेगें ?

How you will format text and documents in MS-WORD?

उत्तर : एम.एस. वर्ड में टेक्स्ट फोर्मेटिंग तथा डॉक्यूमेंट फोर्मेटिंग 

 (इकाई III/Unit III)

5. (a) एम. एस. वर्ड में डाक्यूमेंट में मार्जिन एवं स्पेस मैनेजमेंट तथा पेज, कॉलम एवं सेक्शन ब्रेक किस किस प्रकार किये जाते हैं ?

How margin and space management done in MS-WORD and how page, columns and section breaks done?

उत्तर : एम. एस. वर्ड में डाक्यूमेंट में मार्जिन एवं स्पेस मैनेज करना

           एम. एस. वर्ड में कॉलम इन्सर्ट करना 

          एम. एस. वर्ड में  सेक्शन ब्रेक करना 

(b) मेल मर्ज से आप क्या समझते हैं? एम. एस. वर्ड में मेल मर्ज किस प्रकार किया जाता है ?

What do you mean by mail merge? How mail merge is performed in MS- WORD?

उत्तर : एम. एस. वर्ड में मेल मर्ज करने की प्रक्रिया

(अथवा / OR)

6. (a) एम. एस. वर्ड में ग्राफिक्स, क्लिप आर्ट तथा पिक्चर किस प्रकार इनसर्ट की जाती है ?

How Graphics, ClipArt and Pictures can be Insert in MS-WORD?

उत्तर : एम. एस. वर्ड में ग्राफिक्स, क्लिप आर्ट तथा पिक्चर 

(b) एम. एस. वर्ड में डाक्यूमेंट में फुटनोट एवं एंडनोट का क्या उपयोग है? फाइंड एंड रिप्लेस फेसिलिटी क्या है ?

What is the utility of footnote and endnote in MS-WORD? What is find and replace facility?

उत्तर : एम. एस. वर्ड में डाक्यूमेंट में फुटनोट एवं एंडनोट

एम. एस. वर्ड में डाक्यूमेंट में फाइंड एंड रिप्लेस फेसिलिटी

(इकाई IV / Unit IV)

7. (a) वर्क शीट एवं वर्क बुक में अंतर बताते हुये वर्क शीट के विभिन्न हिस्सों को चित्र द्वारा समझाइये |

Differentiate between Worksheet and Workbook. Explain different parts of worksheet with diagram.

उत्तर : वर्क शीट एवं वर्क बुक में अंतर

(b) स्तंभ एवं पंक्तियों के आकार को वर्क शीट में किस प्रकार बदलेगें तथा विभिन्न सेल में फार्मूला किस प्रकार डालेगें?

How you resize rows and columns in worksheet and enter formulas in cells?

उत्तर : एमएस एक्सेल 2013 में कॉलम चौड़ाई और पंक्ति ऊंचाई कैसे बदलें

एमएस एक्सेल 2013 में फॉर्मूला कैसे बनाएं और संपादित करें

(अथवा / OR)

8. (a) एम.एस. एक्सेल में डाटा को किस प्रकार किसी क्रम में जमाया जा सकता है ?

In MS-Excel how data can be arranged in a particular order?

उत्तर : एम.एस. एक्सेल में डाटा को किस प्रकार किसी क्रम में जमाया जा सकता

(b) एम.एस. एक्सेल में कौन-कौन से टाइप के चार्ट किस प्रकार बनाये जा सकते हैं?

In MS-Excel how different type of charts can be draw? What are their types?

उत्तर : चार्ट क्या हैं चार्ट के प्रकार

 (इकाई V / Unit V)

9. (a) एम.एस. पॉवर पाइंट में नया प्रेजेंटेंशन किस प्रकार बनाया जा सकता है?

How a new presentation can be created in MS-PowerPoint?

उत्तर : एम.एस. पॉवर पाइंट में नया प्रेजेंटेंशन किस प्रकार बनाये 

(b) एम.एस. पॉवर पाइंट में किसी स्लाइड को कितनी प्रकार से देखा जा सकता है ?

What are the different views of MS-PowerPoint Slide?

उत्तर : एम.एस. पॉवर पाइंट में स्लाइड्स व्यू

(अथवा / OR)

10. (a) एम. एस. पॉवर पाइंट द्वारा निर्मित प्रेजेटेंशन में ग्राफिक्स, शेप, स्क्रीन शोट, स्मार्ट आर्ट एवं चार्ट किस प्रकार जोडेंगें ?

How graphics, shape, screenshot, smart art and chart will be added in MS-PowerPoint?

उत्तर : एम. एस. पॉवर पाइंट द्वारा निर्मित प्रेजेटेंशन में ग्राफिक्स, शेप, स्क्रीन शॉट, स्मार्ट आर्ट एवं चार्ट 

(b) एम.एस. पॉवर पाइंट में स्लाइड ऑप्शन मेन्युअल एवं ऑटोमेटिक तथा स्लाइड मास्टर, हेंड आउट मास्टर तथा नोट्स मास्टर को समझाइये |

Explain slide master, Handout master and notes master and slide option manual and automatics in MS-PowerPoint.

उत्तर : एम.एस. पॉवर पाइंट में स्लाइड ऑप्शन मेन्युअल एवं ऑटोमेटिक तथा स्लाइड मास्टर, हेंड आउट मास्टर तथा नोट्स मास्टर

Diploma in Computer Application DCA (First Semester)

Examination, Dec. 2022/Jan. 2023

Database Using MS Access

(इकाई I /Unit I)

1. Relational Database को उदाहरण सहित समझाइए ।

Explain Relational database with example.

उत्तर : Relational Database 

अथवा ( Or )

2. Database को परिभाषित कीजिए । Database का उपयोग करने के लाभ और हानियों के बारे में विस्तार से समझाइए ।

Define Database. Explain in detail about the advantages and disadvantages of using database.

उत्तर : Database का परिचय

(इकाई II / Unit II)

3. MS-Access में विभिन्न Data types की भूमिका की व्याख्या कीजिए ।

Explain the role of different data types in MS-Access.

उत्तर : एमएस एक्सेस 2013 के डेटा प्रकार

अथवा ( Or )

4. MS-Access की तालिका में fields के विभिन्न गुणों के बारे में विस्तार से बताएं।

Explain in detail about the various properties of the fields in the table of MS-Access.

उत्तर : एमएस एक्सेस 2013 में फील्ड प्रॉपर्टीज

(इकाई III / Unit III )

5. तीलिकाओं के बीच relationship स्थापित करने की प्रक्रिया की व्याख्या करें, और MS Access में Rule of referential Integrity को निर्धारित करें।

Explain the process of setting up the relationship between the tables and set a Rule of Referential integrity in MS Access.

उत्तर : एमएस एक्सेस 2013 में रिलेशनशिप कैसे बनाएं

एमएस एक्सेस 2013 में रेफरेंसियल इंटीग्रटी और इसके नियम क्या हैं

अथवा ( Or )

6. निम्नलिखित SQL Queries को उदाहरण सहित समझाइए

Explain the following SQL Queries with the Example:

(इकाई IV / Unit IV)

7. निम्नलिखित को उपयुक्त उदाहरण सहित समझाइए ।

Explain the following with suitable example:

अथवा ( Or )

8. निम्नों को form में जोडने के लिए चरण लिखिए ।

Write the steps to add the following in form:

(इकाई V / Unit V)

9. MS-Access में रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया की विवेचना कीजिए । विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट के बारे में विस्तार से समझाइए ।

Discuss the procedure of creating report in MS-Access. Explain in detail about the different types of reports.

उत्तर : एमएस एक्सेस 2013 में रिपोर्ट कैसे बनाएं

एमएस एक्सेस 2013 में रिपोर्ट के प्रकार

अथवा ( Or )

10. निम्नलिखित में अंतर कीजिये (Differentiate between the following)

error: Content is protected !!